GMCH STORIES
उदयपुर बंद बाजार तक ही सीमित
उदयपुर। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम कंपनियों को बाजार के आधार पर मूल्य निर्धारण की स्वतंत्रता यूपीए सरकार को बहुत भारी पडी है। पिछले सप्ताह 7.50 रूपये की वृद्धि से सारा देश हिल सा गया है। इसके विरोध में भाजपा नीत एनडीए ने भारतबंद का आहवान किया । उदयपुर में भारतबंद का असर केवल बाजार बंद तक ही सीमित रहा। शहर में वाहनों की आवाजाही सामान्य रही रोडवेज की बसें, कार, दुपहिया वाहन सामान्य दिनों की तरह चलते दिखायी दिये। अतिरिक्त कलेक्टर नगर मोहम्मद यासीन ने बताया की प्रशासन द्धारा की गयी पुख्ता व्यवस्थाओं की वजह से शहर शांत है। इस बंद की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ । सभी निजी संस्थान बंद रहे जबकि सरकारी कार्यालयों में जहां जहां बंद कराने वाली टोली पहुची वे बंद हो गये। कलेक्ट्रेट सामान्य रूप से चला।
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to News Update