सिगनल प्रणाली स्थापना कार्य के कारण 16 मई से 10 जून तक रेल संचालन प्रभावित
( Read 10378 Times)
08 May 16
Print This Page
जोधपुर / रेल मंड़ल के जोधपुर जोधपुर स्टेशन पर यार्ड पुन:निर्माण व आधुनिक सिगनल प्रणाली स्थापना कार्य के कारण 16 मई से 10 जून तक रेल संचालन प्रभावित रहेगा ।इस अवधि में 12 रेलगाड़ियॉ पूर्णतया रद्द रहेगी। 25 अन्य रेलगाड़ियॉ आंशिक रुप से रद्द रहेगी ,तथा 2 रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। गाड़ी संख्या 14661/14662 के यात्रियों को राई का बाग से भगत की कोठी तक लाने व लेजाने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी । गाड़ी संख्या 12463/ 12464 के यात्रियों के लिये मेड़ता रोड़ – जोधपुर के बीच वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध होगी ।
This Article/News is also avaliable in following categories :