GMCH STORIES

दिल्ली-मथुरा के बीच दो स्पेशल ट्रेनें

( Read 6885 Times)

25 Aug 15
Share |
Print This Page
नई दिल्ली । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली-मथुरा के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार से दिल्ली-पलवल रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग काम शुरू होने से इस रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें निरस्त होने के कारण आने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा पहले निरस्त की गईं ट्रेनों को भी चलाने का ऐलान किया है। मंगलवार को नई दिल्ली-पलवल 64076 ईएमयू, पलवल-नई दिल्ली 64077 ईएमयू, पलवल गाजियाबाद 64053 ईएमयू ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली-मथुरा के बीच 3 सितंबर से 6 सितंबर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी।
मथुरा के लिए स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 4 बजे चलेगी और दूसरी स्पेशल ट्रेन शाम के 6 बजे रवाना होगी। मथुरा से नई दिल्ली के लिए ये ट्रेनें शाम 5:15 बजे और सुबह 5:50 बजे चलेगी। दोनों स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं में शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, निजामुद्दीन, ओखला, तुगलकाबाद, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्यू टाउन, बल्लभगढ़, असावटी, पलवल, रूंधी, शोलाका, बनचरी, होडल, कोसी कलां, छाता, अजही, वृंदावन रोड और भूतेश्वर स्टेशनों पर रुकेंगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like