घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर का रेस्क्यू — एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी की त्वरित कार्रवाई
26 Oct, 2025
बाड़मेर:-कमठा मजदूर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाकर अपनी औलादों को शिक्षित करे यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने मजदूर यूनियन की अमावस को होने वाली मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही ।चोहटन रोड़ स्थित जटिया समाज हनुमान मंदिर में आयोजित कमठा मजदूरों की बैठक में बडेरा ने कहा कि भवन निर्माण का काम करने वाले पंजीकृत मजदूरों के लिये श्रमिक कल्याण मण्डल ने मजदूर के पुत्र के कक्षा छ्ठी ,सातवी,आठवीं पास करने पर प्रति वर्ष आठ हजार रुपये की छात्रवृत्ति तथा पुत्री के पास होने पर प्रति वर्ष नो हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है इसी तरह कक्षा नवीं, दसवीं,ग्यारवी,बारहवीं पास करने पर लड़के को प्रति वर्ष नो हजार व मजदूर की बेटी को प्रति वर्ष दस हज रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है इस तरह कक्षा छ्ठी से बारहवीं तक श्रमिक कल्याण मण्डल मजदूर की बेटी को 67000 व बेटे को 60000 रुपये छः वर्षो में मिलेंगे इसी तरह मजदूर अपने बच्चों को स्नातक बी ए करवाना चाहते तो लड़की को तीन वर्ष में 45000 व व लड़के को 39000 की आर्थिक सहायता श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा दी जाती है ।