कमठा मजदूर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठावे-बडेरा

( 42645 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 09:06

कमठा मजदूर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठावे-बडेरा बाड़मेर:-कमठा मजदूर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाकर अपनी औलादों को शिक्षित करे यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने मजदूर यूनियन की अमावस को होने वाली मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही ।चोहटन रोड़ स्थित जटिया समाज हनुमान मंदिर में आयोजित कमठा मजदूरों की बैठक में बडेरा ने कहा कि भवन निर्माण का काम करने वाले पंजीकृत मजदूरों के लिये श्रमिक कल्याण मण्डल ने मजदूर के पुत्र के कक्षा छ्ठी ,सातवी,आठवीं पास करने पर प्रति वर्ष आठ हजार रुपये की छात्रवृत्ति तथा पुत्री के पास होने पर प्रति वर्ष नो हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है इसी तरह कक्षा नवीं, दसवीं,ग्यारवी,बारहवीं पास करने पर लड़के को प्रति वर्ष नो हजार व मजदूर की बेटी को प्रति वर्ष दस हज रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है इस तरह कक्षा छ्ठी से बारहवीं तक श्रमिक कल्याण मण्डल मजदूर की बेटी को 67000 व बेटे को 60000 रुपये छः वर्षो में मिलेंगे इसी तरह मजदूर अपने बच्चों को स्नातक बी ए करवाना चाहते तो लड़की को तीन वर्ष में 45000 व व लड़के को 39000 की आर्थिक सहायता श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा दी जाती है ।

मजदूर नेता ने मजदूरों को बताया कि जमाना हुनर सीखने का है मण्डल ने डिप्लोमा के माध्यम से व्यवसायिक प्रशिक्षण करने वाले मजदूर के बेटी को बीस हजार व बेटे को अठारह हजार रुपये तथा स्नातकोत्तर सामान्य में लड़की को सत्रह हजार व लड़के को पन्द्रह हजार रुपये की आर्थिक सहायत दी जाती है बडेरा ने बताया कि इसके अलावा पंजीकृत मजदूर की पहली दो डिलीवरी पर लड़की का जन्म होने पर मजदूर को इक्कीस हजार व लड़के का जन्म होने पर बीस हजार की सहायत दी जाती है लड़की के आठवी पास होने व 18 वर्ष की होने पर मजदूर को दो पुत्रियों पर शुभ शक्ति योजना के माध्यम से एक लाख दस हजार रुपये की सहायत दी जाती है इसी तरह मजदूर को घायल होने पर बीस हजार की सहायता तथा एक हाथ या एक पैर या एक आँख अपंग होने पर एक लाख की सहायता व दो पैर व दो हाथ या दो आँख स्थाई dishabiliti होने पर तीन लाख की सहायता व मजदूर को आवास बनाने के लिए एक लाख पचास हजार की सहायता दी जाती है मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है मजदूर की सामान्य मृत्यु पर दो लाख व दुर्घटना में मृत्यु पर पांच की सहायता के साथ सिलिकोसिस पीड़ित मजदूर को दो लाख की सहायता व उसकी मृत्यु पर मजदूर के आश्रित को तीन लाख की सहायता देकर मण्डल मजदूर के परिवार को सशक्त व मजबूत बनाता है बडेरा ने कमठे का काम करने वाले सभी कारीगर व मजदूरों को पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठाने का आहवाहन किया बैठक में सैकड़ों पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया ।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.