GMCH STORIES

14वीं कावड यात्रा आगामी 05 अगस्त को कावड को बांधने का कार्य जोरो पर

( Read 13867 Times)

22 Jul 19
Share |
Print This Page
14वीं कावड यात्रा आगामी 05 अगस्त को कावड को बांधने का कार्य जोरो पर

उदयपुर / षिवमहोत्सव समिति की ओर से आगामी 05 अगस्त सोमवार, श्रावण मास की नाग पंचमी को गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड से उबेष्वर महादेव तक की 21 किलोमीटरतक की निकलने वाली कावड यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है। बार एसोसिएषन के पूर्व अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, सुमीत सेठ, ललित कुमावत, नितिष पुरोहित, लोचन शर्मा, हेमंत रावल, गोपालकृष्ण रावल, संतोष शर्मा, भागीरथ सिंह, प्रवीण औदिच्य, अक्षय व्यास, वेदांत औदिच्य के नेतृत्व में गंगु कुंड प्रांगण में बने हाॅल में कावड़ को बांधने एवं सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मिडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि समिति के कार्यकर्ता नियमित अपने समय के हिसाब से समय निकाल कावड को बांधने में अपना समय का योगदान दे रहे है। इस बार सात हजार कावड को तैयार किया जायेगा। 
 सात दिवसीय समारोह का आगाज बुधवार से गणपति का अथर्वषीर्ष अभिषेक बुधवार को:- आगामी 05 अगस्त को निकलने वाली कावड यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारोह का आगाज 24 जुलाई बुधवार को होगा। महादेव धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मानसिंह हाडा ने बताया कि दोपहर 12 बजे से बेकनी पुलिया स्थित जुना गणेष जी का 11 पंडितो द्वारा 1008 गणपति के अथर्वषीर्ष पाठ  के मंत्रोच्चारण के साथ गुड के जल से अभिषेक किया जायेगा व समापन सायं 06 बजे महाआरती की जोयगी। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like