GMCH STORIES

एमपी यू ए टी के नवीन प्रेक्षागृह का भूमि पूजन हुआ

( Read 17254 Times)

14 Dec 19
Share |
Print This Page

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के नवीन प्रेक्षाग्रह का शिलान्यास कार्यक्रम शनिवार 14, दिसंबर को प्रातः 9:15 बजे आयोजित किया गया। एम पी यू ए टी के नए ऑडिटोरियम का निर्माण सी टी ए ई महाविद्यालय के सामने स्थित विशाल भूखंड में किया जा रहा है । शिलान्यास कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड के करकमलों से प्रेक्षा ग्रह की नींव रखी गई इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी उच्च अधिकारी, कुलसचिव महोदया, निदेशक, अधिष्ठाता एवं विभिन्न संघटक महाविद्यालयों के विभागाअध्यक्ष , भू संपत्ति कार्यालय के अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

एमपी यू ए टी के नवीन प्रेक्षागृह का भूमि पूजन हुआ

 

उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के नवीन प्रेक्षाग्रह का शिलान्यास कार्यक्रम शनिवार 14, दिसंबर को प्रातः 9:15 बजे आयोजित किया गया। एम पी यू ए टी के नए ऑडिटोरियम का निर्माण सी टी ए ई महाविद्यालय के सामने स्थित विशाल भूखंड में किया जा रहा है । शिलान्यास कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड के करकमलों से प्रेक्षा ग्रह की नींव रखी गई इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी उच्च अधिकारी, कुलसचिव महोदया, निदेशक, अधिष्ठाता एवं विभिन्न संघटक महाविद्यालयों के विभागाअध्यक्ष , भू संपत्ति कार्यालय के अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे। कुलपति प्रो. राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से ही विश्वविद्यालय के पास स्वयं का कोई बडा प्रेक्षा गृह उपलब्ध नहीं था इस वजह से हमें विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह, युवा उत्सव इत्यादि बड़े कार्यक्रमों का आयोजन अन्यत्र हॉल इत्यादि में करना पड़ता था। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बड़े वित्तीय सहयोग से विश्वविद्यालय के पास अपना स्वयं का ऑडिटोरियम उपलब्ध होगा यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि सिद्ध होगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त भू संपत्ति अधिकारी मो. युनुस पीरजादा ने बताया कि इस अपेक्षा गृह का निर्माण 14.068 करोड़ रु. की लागत से किया जा रहा है जिसके लिए आईसीआर द्वारा ₹ 10.0 करोड़ की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है तथा राज्य सरकार द्वारा मैचिंग ग्रांट के रूप में ₹ 4.068 करोड़ की स्वीकृति मिली है । उन्होंने बताया कि 12857 वर्ग मी के प्लॉट पर 121 गुना 100 मी क्षेत्र में इस प्रेक्षा गृह का निर्माण किया जा रहा है इस प्रेक्षा ग्रह का क्षेत्रफल 3720 स्क्वायर मीटर रहेगा। इस प्रेक्षागृह में दो विभिन्न लेवल पर बैठने की व्यवस्था होगी तथा भूतल पर लगभग 90 कारों की पार्किंग हेतु पार्किंग व्यवस्था भी होगी। इसी प्रकार हॉल में 1000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, चेंजिंग रूम्स, ग्रीन रूम्स, 4 सीढ़ियां, तीन लिफ्ट तथा लगभग 1100 स्क्वायर फीट का मुख्य मंच तथा बैकस्टेज भी होंगे साथ ही विभिन्न मंजिलों पर टॉयलेट इत्यादि की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने बताया कि मैसर्स रोशन लाल जोधराज द्वारा इस प्रेक्षागृह का निर्माण किया जा रहा है तथा लगभग 2 वर्ष पश्चात दिसंबर 2021 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने की अपेक्षा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like