राजसमंद,मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ दीपावली के पंचदिवसीय महापर्व के पावन अवसर पर कांकरोली स्थित प्रभु श्री द्वारकाधीश और मेदपाट कुलगुरु गोस्वामी डॉ. वागीशकुमारजी महाराजश्री से आशीर्वाद लेने पहुँचे।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ गद्दी पर बैठने के बाद, पहली दीपावली होने व प्राचीन परम्परा के निर्वहन हेतु कांकरोली पहुँचे। जहां मंदिर परम्परा अनुसार तृतीयपीठ युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार जी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की अगुवानी की। मंदिर के गोवर्धन चैक में मंदिर बैण्ड की सुमधुर ध्वनी के बीच श्री द्वारकाधीश मंदिर के सुरक्षा गार्ड्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गोवर्धन चैक से बैठक स्थल पहुँच डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलगुरु गोस्वामी डॉ. वागीशकुमारजी महाराजश्री को दण्डवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।
कुलगुरु के साथ मंदिर पहुँच प्रभु श्री द्वारकाधीश जी के राजभोग झांकी के दर्शन कर सभी मुख्य मंदिरों में धोक लगा भेंट अर्पण किये और बृजेश कुमार हाॅल पहुँच मेवाड़ी परम्परानुसार कुलगुरु गोस्वामी परिवार का पुष्पमाला, वस्त्र, मिष्ठान, फल, मेवे आदि दक्षिणा भेंटकर आशीर्वाद लिया। मंदिर परम्परा अनुसार महाराजश्री ने मेवाड़ को रजाई ओढ़ाकर समाधान किया और युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार जी और युवराज सिद्धांत कुमार जी ने पान बीड़ा व प्रसाद भेंट किया।