GMCH STORIES

महासचिव डॉ सी.पी. जोशी का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया गर्मजोशी से स्वागत

( Read 9815 Times)

15 Sep 18
Share |
Print This Page
महासचिव डॉ सी.पी. जोशी का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया गर्मजोशी से स्वागत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ सी.पी. जोशी के उदयपुर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपरना व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
दिनेश श्रीमाली ने बताया की स्वागत के दौरान डॉ सीपी जोशी बारी बारी कार्यकर्ताओ से मिले एवं २० तारीख को राहुल गाँधी जी की सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सागवाडा लाने के निर्देश दिए ।
दिनेश श्रीमाली ने बताया की इस दौरान शहर विधानसभा के सतीश लौहार, भानुप्रताप गुर्जर, भुपेन्द्र सिंह धाभाई, मुकेश बडगुर्जर, भूषण श्रीमाली, नकुल कटारा, हितेश पुरोहित, संजय दशोत्तर, शाहबाज हुसैन, तरुण भटनागर दीपक स्वर्णकार, हेमंत शर्मा, दिनेश आचार्य, शेलेन्द्र गावरी, भरत अठवाल, नवदीप आमेटा, मुकेश हिंगड, चन्द्रप्रकाश जोशी, दिलीप श्रीमाली, राकेश कुमावत पीयूष शर्मा, शशिकान्त त्रिवेदी, कुनाल चौधरी, चिराग चौधरी, निलेश कटारा, आजम खान लोकेश शर्मा, कमल सिंह सहित आदि कार्यकर्ता मोजूद थे ।
इसके पश्चात् सी.पी. जोशी सा. सडक मार्ग द्धारा सागवाडा प्रस्थान कर गये।





Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like