GMCH STORIES

यूसीसीआई का स्थापना दिवस समारोह दिनांक 12 फरवरी को

( Read 17770 Times)

09 Feb 18
Share |
Print This Page
यूसीसीआई का स्थापना दिवस समारोह दिनांक 12 फरवरी को उदयपुर, सोमवार, दिनांक 12 फरवरी 2018 को प्रातः 10 बजे यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का 53वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा।
अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में देश एवं राज्य के कई प्रमुख उद्योगपति भाग ले रहे हैं, जो समारोह के दौरान सम्भाग के उद्यमियों के साथ अपने औद्योगिक एवं व्यावसायिक अनुभव साझा करेंगे। इनके अलावा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं दक्षिण राजस्थान के आठों जिलों यथा यथा - उदयपुर, राजसमंद, भीलवाडा, चित्तौडगढ, प्रतापगढ, बांसवाडा, डूंगरपुर एवं सिरोही तथा कोटा, बून्दी, झालावाड एवं अजमेर में पदस्थापित उद्योग विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी भी यूसीसीआई स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
यूसीसीआई अवार्ड सब कमेटी के चेयरमैन श्री भगवत सिंह बाबेल ने बताया कि जूरी पेनल के सदस्य श्री अनिल वै८य, श्री अखिलेश जोशी, श्री सुनील गोयल, श्री जनत शाह एवं श्री जितेन्द्र बालकृ६णनन की अवार्ड सब कमेटी के साथ यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2018 के सन्दर्भ मंल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। रोजगार सृजन, सामाजिक उत्तरायित्व, महिला कार्मिकों को सरक्षण देने, औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में योगदान देने वाले उद्योगपतियों को दिये जाने वाले राज्यस्तरीय सम्मान ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड - 2018’’ हेतु शाॅर्ट लिस्ट किये गये नामों की सूची जूरी पेनल द्वारा जारी कर दी गई।
अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने बताया कि अवार्ड्स हेतु प्राप्त आवेदन पत्रें की समीक्षा के उपरान्त जूरी के सदस्यों द्वारा निम्नानुसार कम्पनियों के नाम अवार्ड हेतु शाॅर्ट लिस्ट किये गये हैं ः

वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक सी.एस.आर. अवार्ड - स्मॉल एण्ड मीडियम एन्टरप्राईज

ई-कनेक्ट सॉल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
उदयपुर उर्जा, उदयपुर

पी.पी. सिंघल सी.एस.आर. अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज

एसोसियेटेड सोपस्टोन डिस्ट्रीब्यूटिंग कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
जे.के. लक्ष्मी सीमेन्ट लिमिटेड, सिरोही
जे.के. टायर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, कांकरोली, राजसमन्द
अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, चित्तौडगढ


हारमनी-मेवाड सर्विस अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज

गीतान्जली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, उदयपुर
इन्दिरा आई.वी.एफ. हॉस्पीटल प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर

जी.आर. अग्रवाल सर्विस अवार्ड - मीडियम एन्टरप्राईज

अर्थ डायग्नोस्टिक प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
सी एण्ड आई कैलिब्रेशन्स प्राईवेट लिमिटेड, कोटा
फ्यूजन बिजनेस सॉल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
टैक्नो इण्डिया एन.जे.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, उदयपुर

रा६ट्रीय कैमिकल्स एण्ड मिनरल्स सर्विस अवार्ड - स्मॉल एन्टरप्राईज

कैनसॉफ्ट सॉल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
मल्टीनेट (उदयपुर) प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
ऑबजर्व ऑनलाईन सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
पेनासिया इंटैलीजेन्स, उदयपुर

पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज

गोयल प्रोटीन्स लिमिटेड, कोटा
जे.के. सीमेन्ट लिमिटेड, निम्बाहेडा
जे.के. टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, कांकरोली, राजसमन्द
नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, भीलवाडा
अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, चित्तौडगढ


आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - मिड-कॉरपोरेट एन्टरप्राईज

भीलवाडा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, भीलवाडा
मधुसूदन मार्बल्स प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
मोनोमार्क इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड, भीलवाडा
मुरारका सूटिंग्स प्राईवेट लिमिटेड, भीलवाडा
राजस्थान बेराईट्स लिमिटेड, उदयपुर

मेवाड हाईटेक मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - मीडियम एन्टरप्राईज

एलाईड इण्डस्ट्रीज, कोटा
भास्कर वीविंग मिल्स प्राईवेट लिमिटेड, भीलवाडा
प्लास्टी वीव इण्डस्ट्रीज एल.एल.पी., उदयपुर
पायरोटेक इलेक्ट्राॅलिक्स प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
रोज मार्बल्स लिमिटेड, उदयपुर

सिंघल फाउण्डेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - स्मॉल एन्टरप्राईज

चेतक माईनिंग एण्ड मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड, चित्तौडगढ
जी.जी. वॉल्वज प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर
पवन कॉटन गिनिंग इण्डस्ट्रीज, चित्तौडगढ
सम्यक सिन्थेटिक्स प्राईवेट लिमिटेड, भीलवाडा
वर्तिका इंजीनियरिंग कम्पनी, उदयपुर


अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र् में उल्लेखनीय योगदान के लिये सीएसआर अवार्ड प्रदान किये जाने हेतु हिन्दुस्तान जिंक लि. की श्रीमति निलिमा खेतान, सेवा मन्दिर की श्रीमति प्रियन्का सिंह, सिक्योर मीटर्स लि. की श्रीमति नन्दिता सिंघल एवं रौनक शाह सहित चार सदस्यों की जूरी पेनल द्वारा उपरोक्त शाॅर्ट लिस्ट किये गये नामों में से चयनित अवार्डियों के नाम की घोषणा सोमवार, दिनांक 12 फरवरी, 2018 को अवार्ड्स समारोह के दौरान मंच पर की जायेगी।
यूसीसीआई अवार्ड सब कमेटी के चेयरमैन श्री भगवतसिंह बाबेल ने बताया कि श्रे६ठ उपलब्धियों के लिये यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु चयनित कम्पनियों को यूसीसीआई के 53वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र् प्रदान कर उनको सम्मानित किया जायेगा।
अवार्ड सब कमेटी के सदस्य श्री मनीष गोधा ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह पर यूसीसीआई के स्थापना दिवस समारोह एवं अवार्ड प्रोग्राम का प्रकाशन भी किया जा रहा है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like