GMCH STORIES

एसबीआई के उपमहाप्रबंधक ने कोरोना कर्मवीरों को दिए सुरक्षा किट

( Read 20813 Times)

05 Jun 20
Share |
Print This Page
एसबीआई के उपमहाप्रबंधक ने कोरोना कर्मवीरों को दिए सुरक्षा किट

उदयपुर, राजस्थान सरकार आयुर्वेद विभाग अजमेर की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण करने की अनूठी पहल 27 अप्रैल से सतत जारी है।
इसी क्रम में शुक्रवार को एसबीआई के उपमहाप्रबंधक डी.पी.एस. तोमर, उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ सुन्दर लाल पालीवाल एवं डॉ राजीव भट्ट, सुश्री प्रीति मुर्डिया व अजय साहू शास्त्री सर्कल स्थित आरटीडीसी होटल कजरी पहुंचे और आयुर्वेद विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। तोमर ने कोरोना कर्मवीरों के प्रयासों के साथ आयुर्वेद विभाग के कार्यों की सराहना की। साथ ही कोरोना कर्मवीर योद्धाओ को हैण्ड ग्लोब्स, सर्जिकल कैप, फेस शील्ड किट भेंट किया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने तोमर को बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर क्वारेन्टाइन में रह रहे व्यक्तियों के साथ साथ कोरोना कर्मवीरों के लिए विशेष योजना के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जा रहा है, साथ ही विशेष पैकेज तैयार किया गया है, जिसमें नस्य, क्वाथ, बल्य एवं रसायन औषधि के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। होटल कजरी के सहयोग से होटल परिसर के सुरक्षित हॉल में काढ़ा निर्मित कर नियमित जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न क्वारेनटाइन कैम्प पर वितरित किया जा रहा है। क्वारेनटाइन में रह रहे लोगों के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियो-कार्मिकों, पुलिस, मीडियाकर्मियों एवं कोरोना कर्मवीरो को भी यह काढ़ा दिया जा रहा है। साथ ही अश्वगंधा चूर्ण, षड़बिंदु तेल व औषध का वितरण भी किया जा रहा है। इस अभियान को एक माह से अधिक विभिन्न क्वारेनटाइन कैम्प स्थलो एवं अन्य विभागों व संस्थाओं में लगभग तीन हजार से ज्यादा लोगों को नियमित सुबह-शाम यह काढा वितरित किया जा चुका है, जो आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में. जिग्नेश शर्मा, नरेंद्र सिंह झाला, भूपेंद्र कुमार सरपोटा, रूपलाल मीणा, योग शिक्षक योगी अशोक जैन, उमेश श्रीमाली, शारदा जालोरा, राजेन्द्र जालोरा, पूरण सिंह राठौड़, प्रीति सुमेरिया, नवनीत गुप्ता, निखिल गांधी व आयुर्वेद कम्पाउंडर कंचन डामोर, अमृत लाल परमार, दिनेश पानेरी, हितेश चौबीसा, मांगीलाल गमेती आदि नियमित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
एसबीआई के उप महाप्रबंधक तोमर ने इन कोरोना कर्मवीर योद्धाओ के परिवारजनो का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया, क्योंकि इनके परिजनों का वैश्विक महामारी कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी पूर्ण सहयोग रहा। उन्होंने कर्मवीर योद्धाओ के कार्यों की सराहना करते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया। डॉ. औदीच्य ने एसबीआई टीम को नीम गिलोय भेंट की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like