GMCH STORIES

रघुवीर मीणा ने लोगों से शांति एवं धैर्य बनाए रखने की अपील की

( Read 6867 Times)

02 Jun 20
Share |
Print This Page
 रघुवीर मीणा ने लोगों से शांति एवं धैर्य बनाए रखने की अपील की

उदयपुर। सोमवार रात को दो समुदायों के बीच में आपसी झगड़े में सराड़ा क्षेत्र में नठारा पाल के एक आदिवासी युवक की मृत्यु हो गई थी। इसे लेकर तनाव अभी भी बना हुआ है। सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने लोगों से शांति एवं धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कानून के तहत हत्यारों को सजा जरूर मिलेगी। साथ ही भरोसा दिलाया कि मृतक के परिवारजनों को राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्व सांसद मीणा ने कहा कि जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक मय प्रशासन के मौके पर मौजूद रहकर शांति व्यवस्था को बनाए रखने में जुटे हुए हैं। आपसी समझाईश के प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि ग्रामीणजन क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी मदद करेंगे। पूर्व सांसद मीणा ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 का प्रकोप चल रहा हैं, ऐसे समय में भीड़ जुटती है तो ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का खतरा भी बढ़ जाएगा, इसलिए जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति भीड़भाड़ में जाने से बचे तथा कानून पर भरोसा रखें, निश्चित ही आरोपियों को सजा मिलेगी।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like