GMCH STORIES

निशुल्क चिकित्सा एवम परामर्श शिविर

( Read 18553 Times)

21 Apr 19
Share |
Print This Page
 निशुल्क चिकित्सा एवम परामर्श शिविर

 रविवार को, जेजे मल्टी स्पेशलीटी हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट नगर,सेक्टर 14,गोवर्धन विलास,उदयपुर में विशाल निशुल्क चिकित्सा एवम परामर्श शिविर का आयोजन दोपहर 9:00से 12:00 बजे तक रखा गया । शीवीर मैं जे जे मल्टी स्पेशलीटी हॉस्पिटल से हड्डी रोग एवं ट्रामा स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनोद नागर ने 56 मरीजों को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनीता ने 32 मरीजों को, निसंतानता एक्सपर्ट एवं आईवीएफ के अनुभवी डॉ प्रदीप बंधबाल ने 14 मरीजों को,जनरल फिजिशियन डॉ एसपी सनाढ्यदंत मैं 41 मरीजों को, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपेश अग्रवाल ने 32 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया एव निशुल्क दवाइयां भी दी गई। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 6 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु चयनित किया।कैंप में आने वाले सभी मरीजों की ईसीजी,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर एवं  डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार निशुल्क दवाइयां भी दी गई । लगभग 25 मरीजों का डिजिटल एक्स-रे निशुल्क किया गया और 8 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी भी निशुल्क की गई।शिविर में ऑपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को जेजे हॉस्पिटल की तरफ से आकर्षक उपहार भी दिए गए।
  निशुल्क कैंप के समापन के बाद सांय  7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जेजे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 14 उदयपुर में ही सभी डॉक्टर्स की सीएमई का आयोजन भी रखा गया है। जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर अरविंदर सिंह सीईओ अर्थ डायग्नोस्टिक रहेंगे।एवं सभी डॉक्टर्स की उपस्थिति में डॉक्टर प्रदीप बंदबाल इनफर्टिलिटी पर एवं डॉक्टर विनोद नगर एडवांस डायग्नोसिस एंड मैनेजमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक केसेस पर एवं एमडी जेजे हॉस्पिटल जिनेंद्र गुप्ता एडवांस स्प्रिचुअल स्किल्स यूज़फुल इन मेडिकल साइंस पर अपने व्याख्यान देंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like