GMCH STORIES

नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर  में इस वर्ष पार्टनर स्टेट की भूमिका निभाएगा राजस्थान

( Read 719 Times)

13 Oct 25
Share |
Print This Page
नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर  में इस वर्ष पार्टनर स्टेट की भूमिका निभाएगा राजस्थान

राजस्थान की कलासंस्कृति और उद्योग को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

18 नवम्बर को ʻस्टेट डे-राजस्थान दिवसʼ मनाया जाएगा।
 
गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली  इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) का 44वां संस्करण 14 से 27 नवम्बर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में एक भारत - श्रेष्ठ भारत  थीम पर आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में इस बार राजस्थान को ʻपार्टनर स्टेटʼ का दर्जा दिया गया है। मेला में 18 नवम्बर को ʻस्टेट डे-राजस्थान दिवसʼ मनाया जाएगा।

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर  उद्योग भवन जयपुर  में राजसिको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आलोक गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आलोक गुप्ता ने कहा कि 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान को पार्टनर स्टेट बनाए जाने से प्रदेश की उत्कृष्ट कलाबहुआयामी संस्कृतिसमृद्ध विरासत एवं धरोहर का व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किया जा सकेगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की तैयारियां पूरी तत्परतासमन्वय और समयबद्धता के साथ की जाएं ताकि राजस्थान का प्रदर्शन देशभर में आकर्षण का केंद्र बने।

गुप्ता ने बताया  कि इस वर्ष  अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला  में ʻएक भारत- श्रेष्ठ भारतʼ थीम रखी गई है। इसके अनुसार ही राजस्थान पैवेलियन बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाए और उसमें राज्य के औद्योगिकसांस्कृतिक और आर्थिक योगदान को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राजस्थान पैवेलियन में इसे विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएइसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

गुप्ता ने कहा कि मेला में 18 नवम्बर को आयोजित होने वाले ʻस्टेट डे-राजस्थान दिवसʼ में राजस्थान की कला एवं संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि फेयर में आने वाले आगंतुकों युवा, महिला विद्यार्थियों के अनुसार पैवेलियन में बनने वाली ʻस्टॉल्सʼ में राजस्थान के विशिष्ठ उत्पादों को भी शामिल किया जाएजिससे इनकी मार्केटिंग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि इन ʻस्टॉल्सʼ पर विभिन्न विभाग आईआईटीएफ की थीम के अनुरूप अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को डिस्पले करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि फेयर में आगंतुकों की अधिकाधिक संख्या सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में  रीको की प्रबन्ध निदेशक, शिवांगी स्वर्णकार सहित उद्योग एवं वाणिज्य विभागसूचना एवं जनसंपर्क विभागमहिला अधिकारिता विभागपर्यटन विभागखादी बोर्ड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like