GMCH STORIES

4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

( Read 12698 Times)

19 Apr 20
Share |
Print This Page
4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

श्रीगंगानगर, औषधि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के कारण 4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। सेवा फार्मा श्रीगंगानगर एवं कृष्णा डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर से दस प्रकार की एनडीपीएस दवाओं की बिक्री अनुमति विड्रो कर ली गई है।
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि श्याम मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 27 से 29 अप्रेल, गोविन्द गोपाल मेडिकोज श्रीगंगानगर का 27 से 28 अप्रेल, सेवा फार्मा श्रीगंगानगर का 27 अप्रेल से 3 मई, कृष्णा डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 27 अप्रेल से 1 मई 2020 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
-----------
बीकानेर रेल मण्डल के बिजली विभाग द्वारा एक मानवीय पहल
श्रीगंगानगर, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर मण्डल के बिजली विभाग (जनरल) के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में अपने मानवीय दायित्व को समझते हुए सम्पूर्ण लाॅकडाउन के कारण भोजन सम्बन्धी कठिनाईयाँ झेल रहे जरुरतमंदों की मदद करने का बीड़ा उठाया है ।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबन्धक, बीकानेर श्री जितेंद्र मीणा ने बताया कि इस प्रयास में गुरुवार 16 अप्रैल तक बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग चार लाख पच्चीस हजार रुपये की सहायता राशि एकत्रा की जा चुकी है, जिसमें से      14 अप्रैल को 150 जरुरतमंद परिवारों,          5 अप्रैल को 50 जरुरतमंद परिवारों एवं  16 अप्रैल को 170 जरुरतमंद परिवारों तक बीकानेर एवं लालगढ़ के विभिन्न स्थानों पर 370 राशन किट (लगभग 370 व्यक्तियों/परिवारों के लिये) उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। इस राशन में आटा, तेल, दाल, चावल, चीनी, नमक, चायपत्ती, मसाले, साबुन, सब्जियां इत्यादि दैनिक उपयोग की वस्तुएँ शामिल है, जिनकी लागत 190926  है ।
इस पुनीत कार्य में बीकानेर मंडल बिजली विभाग के लगभग 50 बिजली स्टाफ (पावर, कोचिंग एवम् पम्प स्टाफ) तन्मयता के साथ सेवा में जुटे हुए हैं। राहत सामग्री वितरण में उन लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिनकी आजीविका प्रतिदिन मजदूरी पर ही निर्भर रहती है।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग द्वारा की जा रही यह सेवा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये जाने वाले योगदान के अतिरिक्त है। बिजली विभाग सेवा कार्य को सम्पूर्ण लाॅक डाउन अवधि में जारी रखने को प्रयासरत है और इस लोकडाउन पीरियड में बिजली विभाग का यह प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में बीकानेर, लालगढ़, हिसार, श्रीगंगानगर एवम् हनुमानगढ़ के विभिन्न स्थानों पर लगभग 450 जरूरतमंद व्यक्तियों एवं परिवारों तक राशन सामग्री का वितरण किया जाए। इस तरह से बिजली विभाग द्वारा यह प्रयास रहेगा कि इस विकट परिस्थिति में लगभग 800 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like