GMCH STORIES

सादगी एवं विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे पूर्व सांसद स्व. राठौड़- सांसद दीयाकुमारी

( Read 12381 Times)

09 Aug 20
Share |
Print This Page
सादगी एवं विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे पूर्व सांसद स्व. राठौड़-  सांसद दीयाकुमारी

हरिओम फेन्स राजसमन्द के नेतृत्व में राजसमन्द के पूर्व सांसद स्व हरिओमसिंह राठौड़ की 64 वी जन्म जयंती सादगी पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पसुन्द ग्राम पंचायत स्थित हरीओम उपवन में 101 पौध रोपण कर राठौड़ के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सादगी एवं विनम्रता की प्रतिमूर्ति और हमारे मार्गदर्शक पूर्व सांसद स्व. श्री हरिओम सिंह राठौड़ मेरे अभिभावक थे। बहुत कम समय में बहुत कुछ सीखने को मिला। अजातशत्रु के नाम से पहचाने जाने वाले स्व. राठौड़ की लोकप्रियता जन जन में व्याप्त है। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना मेरा मकसद है और सही मायनों में मेरा कर्तव्य भी है।

 

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक और हरीओम फेन्स क्लब के मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि 

पूर्व सांसद स्व. राठौड़ के जन्मदिवस को हर वर्ष सृजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पसुन्द सरपंच अयान जोशी और फेन्स क्लब के सदस्यों ने फलदार पौधों का रोपण कर हरीओम उपवन की सुरक्षा के लिए संकल्पित हुए। इससे पूर्व द्वारकेश गोशाला में गायों को लापसी खिलाकर प्रभु द्वारिकाधीश से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर क्लब के वीरेंद्र पुरोहित, बंशीलाल खटीक, करणवीर सिंह राठौड़,  सुरेश जोशी, गोपालकृष्ण पालीवाल, प्रवीण नन्दवाना, सत्यदेव सिंह चारण, सुनील जोशी, महेंद्र सिंह चौहान, रामलाल जाट, सुभाष पालीवाल, लक्ष्मण सिंह सांखला, जवाहर जाट, हिम्मत कुमावत, देशबन्धु रांका, श्रीभगवान बियानी, राजकुमार अग्रवाल, देवीलाल प्रजापत, धीरज पुरोहित, गिरिराज काबरा, नर्बदा शंकर पालीवाल, चंपालाल कुमावत, दीपक शर्मा, देवेंद्र कुमावत, भेरूलाल कच्छारा, भेरूलाल नन्दवाना, विनोद जोशी, भेरूलाल जाट, ललित खींची, खुशकमल कुमावत, रणजीत जोशी, भवानी जोशी, गिरीश पुरोहित, रामेश्वर साहू, मनोज गट्टा जावड़िया, दिनेश सालवी, विकास चौधरी, पपुदास वैष्णव, रूपसिंह, मदन शर्मा, ईश्वर सेन, भगवती पालीवाल, तेजसिंह बारहठ, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, अभिषेक चौधरी, हितेश जोशी, रामदास, अनुराधा वैष्णव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like