पट्टा बनाकर जारी करने में प्रदेश में पहला स्थान राजसमंद
( Read 6874 Times)
18 Jul 18
Print This Page
राजसमंद | राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत लगे न्याय आपके द्वार शिविरों में जिले का पट्टा बनाकर जारी करने में प्रदेश में पहला स्थान राजसमंद को मिला। जिला परिषद के सीईओ गोविंदसिंह राणावत ने बताया कि शिविरों मेंं राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1984 के नियम 157 के तहत पुराने मकानों के पट्टे चाहने वाले ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुए। शिविरों में 7 हजार 691 आवेदन दिए। इसमें 7 हजार 87 पट्टे जारी करने पर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा हैं। एक जनवरी 2017 को कम से कम 3 वर्ष अथवा इससे अधिक की अवधि से पूर्व सरकारी भूमि पर मकान बना कर रह रहे हैं, उनको शिविरों के तहत 1344 पट्टे जारी कर लाभान्वित किया। जिसमें भी जिले ने राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर पट्टा वितरण रजिस्टर का संधारण कर पट्टा प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Rajsamand News