GMCH STORIES

पानी पर पशु पक्षियों का भी बराबर अधिकार-जिला न्यायाधीष

( Read 15588 Times)

17 May 19
Share |
Print This Page
पानी पर पशु पक्षियों का भी बराबर अधिकार-जिला न्यायाधीष

प्रतापगढ़/आज पशुक्रुरता निवारण समिति प्रतापगढ एवं जिला अभिभाषक संघ प्रतापगढ के संयुक्त तत्वावधान में न्यायालय परिसर में जिला एवं सेषन न्यायाधीष प्रतापगढ श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं न्यायिक अधिकारी, जिला कलेक्टर प्रतापगढ श्री श्यामसिंह राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार बेनीवाल एवं अभिभाषक संघ प्रतापगढ के अध्यक्ष सी.पी. सिंह एवं अधिवक्तागण ने मुक पक्षीयों के पीने के पानी के लिये परेण्डे न्यायालय परिसर में बांधे।
            पषुक्रुरता निवारण समिति के कार्यकारी सचिव रमेष चन्द्र शर्मा ने बताया कि परेण्डे बांधने के बाद अभिभाषक कक्ष में कार्याक्रम आयोजित हुआ जिसे जिला एवं सेषन न्यायाधीष प्रातपगढ श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि धरती पर पानी पर अधिकार मनुष्यों के साथ-साथ प्रत्येक प्राणीमात्र का भी हैं, पानी के बिना जीवन संभव नहीं है इसलिए मनुष्यों का दायित्व है कि वे मुक पशु-पक्षी के पीने के पानी की व्यवस्था करें एवं भीषण गर्मी में अपने प्रतिष्ठान व घर पर पीने के परेण्डे बांधे। इस अवसर पर पशुक्रुरता निवारण समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर प्रतापगढ श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है कि वे प्राणीमात्र के रक्षा करें। सबको जीने का अधिकार हैं, पानी के बिना जीवन संभव नहीं हैं। हम सभी का दायित्व हैं कि मुक पशु-पक्षियों की रक्षा करें एवं जिले में अभियान के रूप में परेण्डे बांधने का कार्य किया जाए। इस कार्य से आमजन जुडे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अनिल कुमार बेनीवाल ने अभिभाषक संघ प्रतापगढ एवं पषुक्रुरता निवारण समिति के द्वारा परेण्डे बांधने के कार्य को सराहनीय बताया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सीपी सिंह ने जीओ और जीने दो के लक्ष्य को लेकर प्राणीमात्र के पीने के परेण्डे बांधने का एवं जिले में इसे अभियान के रूप में चलाने का आव्हान् किया। 
             इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय- प्रतापगढ के न्यायाधीष श्रीमती आषा शर्मा, एन.डी.पी.एस न्यायालय के न्यायाधीष श्री सुनिल कुमार जी पंचोली, एम ए सी टी कोर्ट के न्यायाधीष श्री महेन्द्र कुमार जी मेहता, पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीष श्री परमवीर सिंह जी चौहान, एडीआर के पूर्णकालिक सचिव एवं अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री लक्ष्मीकान्त जी वैष्णव, एसीजेएम प्रतापगढ श्री विक्रम सांखला, एसीजेएम अरनोद श्रीमती कुमकुम सिंह, सिविल न्यायाधीष प्रतापगढ श्री कृष्ण कुमार अहारी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीष सुश्री जयश्री मीणा एवं पशुक्रुरता निवारण समिति के सदस्य पूर्व नगरपरिषद् अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार बोरदिया, अधिवक्ता सचिन पटवा एवं अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री केसरसिंह बाठी,षिव कुमार शर्मा, पारसमल जैन, बाबूलाल जैन, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार मेहता एवं लोक अभियोजक-तरूणदास बैरागी एवं अभिभाषक संध उपाध्यक्ष-निजामखान, सहसचिव-ओमप्रकाष एव कोषाध्यक्ष-विजयपालसिंह एवं पुस्तकालय सचिव-राजेन्द्र खींची आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
            
        
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like