GMCH STORIES

सीए ब्रान्च उदयपुर की नवीन प्रबन्ध कार्यकारिणी का गठन

( Read 5505 Times)

11 Feb 19
Share |
Print This Page
सीए ब्रान्च उदयपुर की नवीन प्रबन्ध कार्यकारिणी का गठन

उदयपुर। आईसीएआई उदयपुर ब्रान्च की प्रबन्ध कार्यकारिणी के वर्श २०१९-२०२२ की नवीन कार्यकारिणी के कल हिरणमगरी से. १४ स्थित सीए भवन में सम्पन्न हुए चुनाव के आज परिणाम घोशित किये गये। जिसमें ७ सदस्य विजयी हुए।

ब्रान्च चेयरमेन सीए पंकज जैन ने बताया कि चुनाव में कुल ९ सदस्य खडे हुए जिसमें से ७ सदस्य सीए चिराग धर्मावत,सीए सी.पी. बाल्दी,सीए हितेष भ दादा,सीए मनीश नलवाया,सीए दिनेषचन्द्र अग्रवाल,सीए मिनाक्षी भेरवानी व सीए आषीश ओस्तवाल विजयी हुए। ये सभी नव निर्वाचित सदस्य वर्श २०१९-२०२० के ब्रान्च के चेयरमेन,वाइस चेयरमेन,सेक्रेट्री व कोशाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर ब्रान्च में १३४० पंजीकृत सदस्य है जिसमें से ७१७ सदस्यों ने मतदान किया। मतदान कुल ५३.५ प्रतिषत रहा। नवीन कार्यकारिणी २८ फरवरी को पदभार संभालेगी। परिणामों को लेकर दिनभर उत्साह का माहौल रहा। सभी सीए सदस्य परिणाम जानने को उत्साहित दिखे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like