GMCH STORIES

कोटा समभाग में अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं

( Read 3453 Times)

28 Mar 20
Share |
Print This Page
कोटा समभाग में अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं

 

कोटा  जिले में अब तक किसी भी नागरिक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी नही हुई है।  10 सैंपलों की जांच भी निगेटिव पाई गई, जिले में अब तक 77 कोरोना संदिग्धें की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। 

सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने पत्रकारों को बताया कि 10 सैंपल जांच की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इसे मिलाकर जिले में अब तक लिए गए कुल 77 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को 18 लोगों समेत अब तक कुल 340 की स्क्रीनिंग की जा चुकि है। वहीं 187 व्यक्ति होम क्वारनटाइन में हैं। उन्होनें बताया कि शुक्रवार को अस्पतालों के ओपीडी में 8573 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 1444 मरीज आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) के पाए गए। इसे मिलाकर ओपीडी में अब तक 202651 मरीजों की स्क्रीनिंग हो चुकि है जिसमें कुल 36620 आईएलआई मरीज मिले है। 

सीएमएचओ ने बताया कि घर-घर किये जा रहे सर्वे के तहत शुक्रवार को 498 टीमों ने 9086 घरों के 38048 सदस्यों का सर्वें किया इसमें 3 विदेश यात्रा वाले सदस्य भी शामिल हैं। इसमें 2095 हाई रिस्क गु्रप, 425 आईएलआई और एक मरीज निमोनिया का मिला।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like