GMCH STORIES

निशुल्क चिकित्सा एवं एक्यूपंक्चर शिविर १२ को सेवा भारती चिकित्सालय में

( Read 7823 Times)

10 Jan 20
Share |
Print This Page

उदयपुर,  रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर एवं सेवा भारती चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं एक्यूपंक्चर पद्वति उपचार शिविर १२ जनवरी को प्रातः ९.३० से २ बजे तक सेवा भारती चिकित्सालय, हरिदास जी की मगरी में आयोजित होगा।

रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि शिविर में किसी भी तरह की नसों की समस्या, लम्बे समय से एक तरफ झुक कर चलते है, कमर में बिना बेल्ट पहने नहीं चल पाते, गले में कालर पहनकर घूमना पडता है, जुकाम ठीक नहीं हो रहा है, चेहरे पर झाईयां व निशान है ऐसी अनेक तकलीफ का ईलाज डॉ. बी.एल. सिरोया एवं उनकी टीम द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर सेवा भारती चिकित्सालय के प्रबंध निदेशक यशवंत पालीवाल, रो. सज्जन सेठ, डॉ. एम.एस.सिघवीं, सचिव संजय भटनागर उपस्थित थे।

निशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर ०९ फरवरी को रोटरी भवन जयपुर में

रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि रोटरी क्लब जयपुर द्वारा ९ फरवरी को रोटरी भवन, जयपुर में निशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन होगा। कृत्रिम हाथ को लगाने के लिये कोहनी के नीचे मूल हाथ का कम से कम ०४ इंच हिस्सा आवश्यक है। जिनको भी लगाने हो वो सुधीर गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब जयपुर मो. ९८२९०६४७१३ से सम्फ कर सकते है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like