GMCH STORIES

517 रोगियों ने लाभ उठाया भीण्डर नगर में

( Read 16073 Times)

02 Dec 19
Share |
Print This Page
517 रोगियों ने लाभ उठाया भीण्डर नगर में

उदयपुर, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का तृतीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर भीण्डर नगर स्थित दसा नरसिंहपुरा समाज पंचायती नोहरे में आयोजित किया गया। जिसमें 517 रोगियों ने चिकित्सकों से परामर्श, जांचों एवं निःशुल्क दवाईयों के वितरण का लाभ उठाया।

शिविर का उदघाटन समाजसेवी भंवरलाल पचोरी एवं भीण्डर समाज के अध्यक्ष पारसमल पचोरी, मंत्री सूरजमल बोहरा, अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने किया। शविर में कूण, पाणुन्द, लूणदा, नवानियां, बोहेडा आदि स्थानो से सभी समाज के रोगियों ने लाभ उठाया।

उदघाटन सत्र् में संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने संस्थान का परिचय एवं अब तक हुए विभिन्न कार्यो के बारे में उदबोधन दिया एवं सभी डॉक्टर्स व भीण्डर समाज अध्यक्ष व मंत्री का सम्मान किया गया। उद्घाटन के प्रारम्भ में ईश्वर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा मंगलाचरण सुश्री क्षमा कंठालिया एवं प्रियांशी कंठालिया द्वारा किया गया।

संस्थान परम सरंक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित डॉक्टर एक्युप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. बी.एल. सिरोया, जनरल फिजिशियन डॉ. राजेश भराडिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप जैन, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रमसिंह राठौड, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा त्र्पिाठी, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता बडगुर्जर ने अपनी निःशुल्क परामर्श सेवाएं दी।

जैन ने बताया कि शिविर में रक्तचाप, डायबिटीज,बीएमआई,ईसीजी जांच एवं रोगियों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। संस्थान राष्ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शिविर संयोजक ऋषभ डवारा, सह संयोजक हितेष भादावत ने सभी प्रकार की जांचे एवं निःशुल्क दवाईय की व्यवस्था एवं वितरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। रोगियों का पंजीयन एवं सम्फ सूत्र् के कार्य में महावीर पचोरी, संजय कंठालिया, श्रीमती उ६ाा भोपावत, राजेश वक्तावत, महावीर कंठालिया, गौरव भोपावत, विनोद जेतावत बोहेडा एवं अशोक सिंघवी पाणून्द आदि ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाया। शिविर में संस्थान के रा६ट्रीय को६ााध्यक्ष रमेश कुमार जुंसोत, रा६ट्रीय युवा मोर्चा महामंत्री हिते६ा सुरावत, को६ााध्यक्ष हसमुख गनोडिया एवं संगठन मंत्री कल्पेश वालावत ने भी भाग लिया।

संस्थान प्रचार प्रसार मंत्री एवं शिविर प्रभारी चेतन मुसलिया ने बताया कि शिविर में निर्धारित समय पश्चात् भी रोगियों की भीड लगी रही। उसके बाद सभी वरि६ठ डाक्टर्स टीम भीण्डर ध्यान डूंगरी में विराजित साधु साध्वियों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने गयी।

शिविर में भीण्डर समाज के प्रति६ठत इन्द्रलाल फान्दोत, राजमल पचोरी, जम्बू लुणदिया, बगदीलाल बोहरा, सूरजमल फान्दोत, चांदमल कंठालिया, सुन्दरलाल लिखमावत, अशोक धर्मावत, दिनेश भोपावत, पंकज वक्तावत, सुरेश धर्मावत, चेतन फान्दोत, हिते६ा वक्तावत, गोपाल वाणावत, निर्मल कुमार लिखमावत, ललित उदयपुरिया, बाबूलाल धर्मावत, जयन्तिलाल फान्दोत, श्रीपाल लिखमावत, विकास भोपावत, पदम रत्नावत के अलावा महिलाओं में श्रीमती उ६ाा भोपावत, सुनीता भादावत, बेबी लुणदिया, रेखा कंठालिया, पु६पा बोहरा, विजयलक्ष्मी कंठालिया, आशा वक्तावत, अनिता वालावत, ममता पचौरी एवं पु६पा सिंघवी की उपस्थिति सराहनीय रही।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like