GMCH STORIES

सेना ने कोटा में किया प्रदर्शन जान माल बचाने का किया अभ्यास

( Read 5367 Times)

13 Feb 19
Share |
Print This Page
 सेना ने कोटा में किया प्रदर्शन जान माल बचाने का किया अभ्यास
केडी अब्बासी कोटा, भूकंप के बाद बैराज के टूट जाने जैसी प्राकृतिक आपदा, जानमाल के नुकसान से बचने के लिए आज आपदा प्रबंधन ,सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग और सेना की ओर से समन्वय आपदा नियंत्रण काअभ्यास कोटा में किया गया।इस मॉक ड्रील का नाम एक्सरसाइज राहत 2019 रखा गया।ड्रील में आर्मी के जवानों में कम समय में कैसे तत्काल राहत पहुंचाई जाए उसके लिए प्रैक्टिस की।
 
मॉक ड्रील के दौरान आर्मी के जवानों ने कुछ ही मिनटों ने में टूटे हुए पुल को तैयार कर दिया।सेना के जवानों ने बाढ़ के बाद छतों पर फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर के जारिए रेप लिंग कर तत्काल फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
तत्काल राहत के लिए हेलीकॉप्टर से इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लोगों को ले जाया गया। इस इमरजेंसी एक्सरसाइज में भारतीय सेना ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के बीच समन्वय बनाने की कोशिश की गई है.
इसमें साउथ वेस्टर्न कमांड सत्य शक्ति कमांड के कमांडर चेरिस मैथ्ससन भाग लेने पहुंचे. हालांकि इसमें आर्मी चीफ विपिन रावत भाग लेना था, लेकिन वह नहीं आ पाए.

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like