GMCH STORIES

ऑल इंडिया पैथोलोजिस्ट कान्फ्रेन्स में डॉ० अरविन्दर सिंह का सम्बोधन

( Read 14553 Times)

14 Jun 16
Share |
Print This Page
ऑल इंडिया पैथोलोजिस्ट कान्फ्रेन्स में डॉ० अरविन्दर सिंह का सम्बोधन



अर्थ डायग्नोस्टिक्स के डॉ० अरविन्दर सिंह का मुम्बई के मषहूर होटल जे.डब्ल्यू. मेरिएटमें अकादमिक सम्बोधन हुआ। ऑल इंडिया प्रेक्टिसिंग पैथोलोजिस्ट APPI के तत्वाधान मेंनेषनल लेवल पर रिसर्च पेपर तथा विषेशज्ञ आमंत्रित किये गये तथा मेरिट और उपयोगिता के
आधार पर स्पिक्र्स का चयन किया गया। राजस्थान से एकमात्र चयन डॉ० अरविन्दर सिंह का हुआ ।
डॉ० सिंह ने रेटिकुलोसाइट जो कि एक प्रकार कि रक्त कोषिका है के विषय पर अपना रिसर्च पेपर पढा। उन्होनें बताया कि किस प्रकार से रेटिकुलोसाइट तथा उसके विभिन्न प्रकारोंके द्वारा एनिमिया तथा बोनमेरो ट्रासप्लांट की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराके इलाज के
प्रभाव को मात्र ३ दिनों मे देखा जा सकता है, जिसमे पहले २० से ३० दिन लगते थे। इसके द्वारा सही जानकारी बिना हड्डी में सुई लगाये भी प्राप्त की जा सकती है। इससे मरीज कोकिसी प्रकार का दर्द या भर्ती होने की आवष्यकता नही पडती। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इसविषय पर डॉ० सिंह के २ रिसर्च पेपर इन्टरनेशनल मेडिकल जर्नल में प्रकाशन हो चुकेहै।

This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like