GMCH STORIES

’’सेवन इफेक्टीव थिंकिंग पेटर्न‘‘ विषयक पर एक दिवसीय सेमीनार सम्पन्न

( Read 4475 Times)

04 Sep 15
Share |
Print This Page
’’सेवन इफेक्टीव थिंकिंग पेटर्न‘‘ विषयक पर एक दिवसीय सेमीनार सम्पन्न उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क एवं जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को महाविद्यालय के सभागार में ’’सेवन इफेक्टीव थिंकिंग पेटर्न‘‘ विषय पर एक दिवसीय सेमीनार के अवसर पर मुख्य वक्ता अर्थ डायग्नोस्टिक्स तथा राहत हास्पीटल के सीईओ एवं इंटरनेशनल माईंड मेप ट्रेनर डॉ. अरविन्दर सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्दा के इस युग में वहीं व्यक्ति सफल हो पाते है जो सकारात्मक सोच सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता रखते हो। उन्होने कहा कि व्यक्ति के जीवन कई तरह के उतार चढाव आते है लेकिन वही व्यक्ति सफल हो सकता है जो अपने आप को आत्म अवलोकन कर अपनी क्षमताओं के आधार पर निर्णय ले। ये क्षमताएं उचित प्रशिक्षण के द्वारा विकसित की जा सकती हैं। सफलता के लिए उन्होने तीन सुत्र बताये संवेदनात्मक बुद्धिमता, बेहतर संचार तथा स्वस्थ रिश्त का निर्माण। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति में अपनी क्षमताएं होती है तनाव को दूर करते हुए अपनी बोद्धिक क्षमताओं का विकास करके आगी आगे बढा जा सकता है।* इस अवसर पर सेमीनार समन्वयक डॉ. सुनील चौधरी, तथा सहसमन्वयक डॉ. संजीव राजपुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. वीणा द्धिवेदी, अवनिश नागर, डॉ. नवल सिंह, डॉ.* लाल राम जाट, डॉ. सीता गुर्जर,* कजबाला शर्मा, स्नेहलता शर्मा सहित छात्र छात्राए उपस्थित थें। सेमीनार* का संचालन डॉ. सुनील चौधरी ने किया एवं धन्यवाद डॉ. संजीव राजपुरोहित ने किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like