GMCH STORIES

खाटू श्याम का वार्षिक कीर्तन इस बार 11 जनवरी को

( Read 28711 Times)

10 Dec 19
Share |
Print This Page

खाटू श्याम का वार्षिक कीर्तन इस बार 11 जनवरी को

-मौसम के कारण इस किया बदलाव

-फतह स्कूल में शाम चार बजे से प्रारंभ होगा

-सर्दी को देखते हुए विशाल डोम बनेगा

-बोहरा गणेशजी को अर्पित किया निमंत्र्ण कार्ड

उदयपुर। श्री श्याम भक्त मंडल ट्रस्ट की ओर से श्याम प्रभु खाटू वाले का सोलहवां जागरण महोत्सव इस बार आगामी ग्यारह जनवरी को आयोजित होगा। मंगलवार को बोहरा गणेशजी को पहला निमंत्र्ण कार्ड अर्पित कर तैयारियों का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के कई लोग मौजूद रहे। इा बार का आयोजन कई मायनों में अलग और आक६ार्क होगा।

राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में होने वाले ट्रस्ट के इस आयोजन को लेकर संस्थापक ज्ञानी राम अग्रवाल ने बताया कि हर साल अप्रैल में जागरण का आयोजन किया जाता है। उस दौरान मौसम का असर होने से इस बार इसका आयोजन जनवरी माह में किया जा रहा है। ठंड से बचाव के लिए जागरण परिसर में विशाल डोम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार जागरण शाम चार बजे से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा और प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस आयोजन में इस बार कई सालों के बाद जाने माने भजन गायक कोलकता के नंदकिशोर शर्मा नंदूजी भी आ रहे हैं। इनके अलावा रूपम-शुभम, सूरजगढ के संजय सेन, मुंबई के रामअवतार अग्रवाल, बनारस के विकास कपूर, दिल्ली के सतीश रस्तोगी और उदयपुर के ही अनिल-आनंद शर्मा सुर सरिता बहाएंगे। समारोह के विशेषआकषर्ण में प्रभु खाटू श्याम को छप्पनभोग धराया जाएगा। बोहरा गणेशजी को निमंत्र्ण कार्ड अर्पित करने के साथ ही ट्रस्ट की विभिन्न कमेटियों ने अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार तैयारियां शुरु कर दी है।

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like