महीप भटनागर अध्यक्ष एवं विशाल गुप्ता सचिव बनें
( Read 9345 Times)
06 Apr 18
Print This Page
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय के वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष के लिये प्रो. महीप भटनागर अध्यक्ष एवं विशाल गुप्ता सचिव बनें।
क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले सत्र् की नवगठित कार्यकारिणी में निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चुघ, उपाध्यक्ष मोहित रामेजा, संयुक्त सचिव दीपेश हेमनानी, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र रजवानिया, क्लब ट्रेनर ऋतु वै६णव, सलाहकार शालिनी भटनागर,फंड रेजिंग डायरेक्टर के.सी.दिवाकर, मेम्बरशीप डायरेक्टर पुरूषोत्तम दुबे, कम्यूनिटी सर्विस डायरेक्टर राकेश गुप्ता, लिट्रेसी डायरेक्टर भारती शर्मा, विन्स डायरेक्टर अशोक लिंजरा, फाउण्डेशन डायरेक्टर सुनील खत्री,सार्जेन्ट एट आर्म्स साक्षी डोडेजा एवं पटिलसिटी एवं क्लब ईमेज डायरेक्टर दिनेश गोठवाल को मनोनीत किया गया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :