हनुमानगढ़। खाद्य पद्धार्थों में मिलावटीखोरों पर लगाम कसने एवं खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच जिले में ही करवाने के लिए हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने गत दिवस एक पत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य) को लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच के लिए पहले जयपुर भेजा जाते थे, जो अब बीकानेर भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नमूनों को अन्य स्थान पर जांच के लिए लेकर जाने व इनकी जांच होकर आने में करीब एक महीने से भी ज्यादा समय लग जाता था। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला स्थापित होने के बाद खाद्य पद्धार्थों मिलावट की जांच का दायरा बढ़ने के साथ-साथ सैम्पल का परिणाम शीघ्र प्राप्त होने से मिलावटखोरों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हो सकेगी।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खाद्य प्रयोगशाला के निर्माण के लिए 4000 वर्ग फुट भूमि की आवश्यकता है, जिसकी सूचना एवं नक्शे संबंधी दस्तावेजात निदेशालय भिजवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में ही प्रयोशाला स्थापित होने से खाद्य पद्धार्थों के अधिक से अधिक सैंपल लिए जा सकेंगे। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति खाद्य पद्धार्थ के सैंपल का निर्धारित शुल्क देकर जांच करवा सकेगा।