GMCH STORIES

आचार्य गरीब साहेब जयंती पर फीचर फिल्म गरीबा का मुहूर्त हुआ

( Read 23729 Times)

11 Mar 20
Share |
Print This Page
आचार्य गरीब साहेब जयंती पर फीचर फिल्म गरीबा का मुहूर्त हुआ

अम्बेडकरवादी जनक्रान्ति मंच के प्रदेश प्रवक्ता मदनसालवी ‘‘ओजस्वी’’ एवं सालवी सुत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र सालवी संयोजक बी.एम.रोजडे, तथा पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने किया गरीबा मूवी का उद्घाटन
सालवी समाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सालवी तथा राष्ट्रीय संयोजक  बी एम  रोजडे  एवं अम्बेडकर वादि जनक्रांति मंच के प्रदेश प्रवक्ता मदन सालवी ओजस्वी चित्तौड़गढ़ तथा पुर्व मंत्री महोदय अरुण चतुर्वेदी के हाथों हूआ जयपुर में मूवी गरीबा का उद्घाटन।
’आचार्य गरीब साहेब’ जिनके जीवन दर्शन पर सोनिका मोशन पिक्चर्स की तरह से फीचर फिल्म ’गरीबा’ का  हूआ मुहूर्त  जयपुर में। श्री अरुण चतुर्वेदी पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, महंत पीठाधीश श्री गोविन्ददास जी महाराज, श्री अनिल गोठवाल जी सहित गणमान्य अतिथियों के बीच संपन्न हुआ।
फीचर फिल्म गरीबा के निर्माता अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान ट्रस्ट एवं सह निर्माता  GHD Groups &Co. एवं निर्देशक पटकथा लेखक श्री राकेश टेलर, सह निर्देशन कु.उर्वशी सांचैरिया हैं। फीचर फिल्म गरीबा का मुहूर्त शाॅट आचार्य गरीब साहेब की फोटो के सामने दीप प्रज्जवलित करते हुए श्रीफल को तोड़कर किया गया। इस अवसर पर किसी प्रकार की पूजा-अर्चना ब्राह्मण द्वारा नहीं की गई ना ही आयोजन ही किया गया। चेयरमेन अजय नारनोलिया, श्री बी एम रोजड़े एवं डाॅ गुलाब चन्द जिन्दल ने आचार्य गरीब साहेब से संबंधित महत्वपूर्ण व्यक्तित्व कृतित्व से आगंतुकों को परिचित कराया। डाॅ जिन्दल ने आचार्य गरीब साहेब के जीवन दर्शन पर संक्षिप्त परिचयात्मक पेम्पलेट वितरित किया। आचार्य गरीब साहेब के जीवन पर आधारित फिल्म निर्माण की आवश्यकता क्यों हुई और इससे भारत के संदर्भ में किस तरह लाभ मिलेगा इसकी जानकारी भी दी गई। फिल्म में कार्य करने के लिए लगभग 95 कलाकारों का ऑडिशन लेकर चयन किया गया है।
इस अवसर पर सालवी सुत्रकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयपुर से रामचन्द्र सालवी तथा चितोडगढ से अम्बेडकर जनवादी क्रांति मंच के प्रदेश प्रवक्ता मदन सालवी औजस्वी तथा पार्वती सालवी, विद्यार्थी संतोष नातडीवाल, सुसन्ना सालवी आदि के साथ साथ श्री रामकिशोर राय ने आचार्य गरीब साहेब के साथ बिताएं अनमोल समय की घटनाओं को साझा किया। अखिल भारतीय सूत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचन्द्र सालवी (उदयपुर), श्री मदन सालवी ओजस्वी(चितौड़), श्री कमल वर्मा, श्री गुलाब लाडना, श्री जगमोहन लाडना, श्री मोहन लाल ठेकेदार, श्री भागीरथ आदि गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे। पीठाधीश श्री गोविन्ददास जी महाराज एवं महावीरदास जी ने गरीब साहेब के भजनों की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी जी ने जब आचार्य गरीब साहेब के व्यक्तित्व कृतित्व की जानकारी ली तो वे आश्चर्यचकित रह गये कि आपके समाज में ऐसे संत हुए हैं जिनसे जयपुर नरेश राजा मानसिंह जी भी प्रभावित हुए और समाज का सम्मान किया। इस अवसर पर आचार्य गुरु प्रसाद के पी को भी याद किया गया। इस फीचर फिल्म गरीबा के निर्माण संबंधित कार्य विगत 3-4 माह से प्रगति पर है। समाज बंधुओं के लिए यह गर्व की बात है कि आचार्य गरीब साहेब के जीवन दर्शन पर फीचर फिल्म बनाने की रूपरेखा तैयार हुई और मुहूर्त शाॅट हुआ। सभी ने फीचर फिल्म गरीबा के सफल निर्माण की शुभकामनाएं दीं। आयोजकों ने भोजन प्रसादी की व्यवस्था की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like