GMCH STORIES

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नवकार उपाधि भेंट करने हेतु समिति गठित, 28 को होगी रवाना

( Read 42517 Times)

26 Dec 17
Share |
Print This Page
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नवकार उपाधि भेंट करने हेतु समिति गठित, 28 को होगी रवाना उज्जैन : जैन धर्म में दिगम्बर संप्रदाय प्रमुख संत धरती के भगवन कहलाने वाले आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नवकार गुरु महारत्न उपाधि भेंट करने के लिए 11 सदस्यी समिति का गठन हुआ है. समिति अध्यक्ष जहाँ आयोजक विनायक अशोक लुनिया है वहीँ पुणे से नवकार गौरव एवं साधु संत सेवा रत्न अवॉर्डी रमेश ओसवाल समिति महासचिव है एवं 11 सदस्यीय उपाधि अलंकरण समिति के ९ सदस्य देश भर के अलग अलग क्षेत्रों से है जो की 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल पहुंच कर वहां से छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुँच कर आचार्यश्री को उपन्धी भेंट करेंगे. ज्ञातव्य रहे की उक्त उपाधि अलंकरण गत वर्ष उज्जैन के तपोभूमि में समाजसेवी जैन सेवक एवं पत्रकार स्व. अशोक जी लुनिया के द्वारा प्रारम्भ किया गया था. जो की जैन धर्म का सबसे बड़ा अवार्ड "नवकार उपाधि अलंकरण" के रूप में देश सहित पुरे विश्व में पहचाना जाता है. जिसका वर्ष 2017 का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे जैन धर्म के 34 साधु- साध्वी गुरुभगवन्तों को नवकार उपाधि भेंट कर धर्म की गरिमा बढ़ाई जा रही है तो वहीँ मध्य प्रदेश, गुजरात सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रीगण व देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से 12 जैन मिनिस्टर, 32 समाजसेवीगण व 18 सामाजिक संस्थानों को उपाधि अलंकरण किया जा रहा है.
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like