GMCH STORIES

युवाओं के लिविंग रिलेशन पर आधारित फिल्म 'लिविंग रिलेशन'

( Read 11966 Times)

18 Sep 20
Share |
Print This Page
युवाओं के लिविंग रिलेशन पर आधारित फिल्म 'लिविंग रिलेशन'

देशभर में आजकल काफी युवाओं में लिविंग रिलेशन आम बात हो गई है, खासकर बड़े शहरों व महानगरों में ज्यादातर लोग मज़बूरी वश व खर्चे के हिसाब से लड़के- लड़कियां साथ में रहते है और फिर उनके बीच रेलशन बन जाता है। ऐसी ही कहानी पर सूरत (गुजरात) की सोनल गजेरा व आशीष गजेरा मिलकर 'हाई- स्पीड सिने इंटरनेशनल' बैनर तले एक हिंदी फीचर फिल्म 'लिविंग रिलेशन' की शूटिंग की शुरुवात मालाड के मढ़ में स्थित मनीषा बंगले में की। जिसके निर्देशक अरमान ज़ाहिदी है।

सूरत (गुजरात ) के रहनेवाले आशीष गजेरा व सोनल गजेरा फिल्म के बारे में कहते है," सूरत में हमारा बिज़नेस है।हमने काफी लिविंग रिलेशन में रहनेवालों को देखा है, उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आते है? उसी के लिए उनको उसकी तसवीर को पेश करने के लिए इस फिल्म का निर्माण करने का फैसला लिया।"

फिल्म के निर्देशक अरमान ज़ाहिदी इससे पहले विजय आनंद, चन्द्रा बारोट, मेहुल कुमार जैसे दिग्गज निर्देशकों के सहायक निर्देशक रह चुके है व कई फिल्मे, धारावाहिक, शार्ट फिल्म व विज्ञापन फिल्मे बना चुके है। निर्देशक अरमान ज़ाहिदी फिल्म 'लिविंग रिलेशन' के बारे में कहते है," 'लिविंग रिलेशन' के कलरफुल लाइफ व ब्लैक एंड वाईट साइड दोनों को दिखाने की कोशिश की गयी है। जिससे युवापीढ़ी अपने अपने हिसाब से इससे सीख ले और अपने फैसले करें। हर सिक्के के दो पहलु होते है। दोनों को दिखाने की कोशिश की है।"

फिल्म 'लिविंग रिलेशन' में गौरव सिंह व ट्विंकल चव्हाण नए युवा प्रतिभावों को बतौर मुख्य कलाकार मौका दिया है। इसके आलावा फिल्म में अरुण बक्शी व अन्य कलाकार है। फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर प्रोडूसर दिलीप भाई पटेल हैं,जिन्होने प्रोजेक्ट को डिज़ाइन किया है। फ़िल्म सह निर्माता कनूभाई गजेरा, कैमरामैन पप्पू शेट्टी है, एडीटर कोमल वर्मा,आर्ट डायरेक्टर चेतन चुडासमा है, मेकअपमैन अकरम है, ड्रेसमैन घनश्याम सोंडागर व फोटोग्राफर महेक चावड़ा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like