GMCH STORIES

ईएसजी लक्ष्य के अनुरूप वेदांता द्वारा मिषन ’ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड’ की शुरूआत

( Read 4791 Times)

24 Nov 21
Share |
Print This Page
ईएसजी लक्ष्य के अनुरूप वेदांता द्वारा मिषन ’ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड’ की शुरूआत

 

प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में अग्रणी कंपनी होने का लक्ष्य

नई दिल्ली/ विश्वकी प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता समूह ने ईएसजी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को अधिक मजबूती प्रदान करते हुए अपने मिशन स्टेटमेंट ’ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड’ की शुरूआत की है।

वेदांता प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में ईएसजी अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है एवं कंपनी का लक्ष्य वर्ष२०५० या इससे पूर्व कार्बन उत्सर्जन को शून्य करना है। वेदांता ने अगले १० वर्षों में नेट जीरो ऑपरेशस की गति में वृद्धि करने हेतु ५ बिलियन से अधिक के निवेश की घोशणा की है। इस प्रक्रिया के क्रम में, कंपनी ने अपने मिशन को वेदांता ’ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड’ के रूप में पुनर्व्यवस्थित कर बडे पैमाने पर समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

वेदांता लिमिटेड की निदेशक प्रिया अग्रवाल ने कहा,कि ’एक विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनी के रूप में, वेदांता पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक समानता और प्रभाव, अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन के सिद्धांतों पर भरोसा करते हुए स्थायी और जिम्मेदार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस नई पहचान के साथ, हम अपने हर कार्य में ईएसजी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढाना चाहते हैं।’

प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में अग्रणी होने के लक्ष्य के प्रति वेदांता द्वारा कम्यूनिटी, प्लेनेट और वर्कप्लेस पर सकारात्मक बदलाव तीन प्रमुख स्तंभ है। नया मिशन स्टेटमेंट ग्रेटर गुड के लिये वेदांता द्वारा ईएसजी में सर्वोत्तम तकनीक और नवाचारों को अपनाने पर केंदि्रत है।

कम्यूनिटी में बदलाव हेतु समुदाय कल्याण के आधार पर जिम्मेदार व्यावसायिक निर्णय, उन्नत कौशल वाले २.५ मिलियन से अधिक परिवारों को सशक्त बनाना, शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण के माध्यम से १०० मिलियन से अधिक महिलाओं और बच्चों का उत्थान, प्लेनेट में बदलाव हेतु वर्श २०३० तक कार्बन उत्सर्जन की तीव्रता में २५ प्रतिशत की कमी, और २०५० तक शुद्ध-कार्बन तटस्थता में कमी, ग्रीनर बिजनेस मॉडल के लिए नवप्रवर्तन, वर्श २०३० तक नेट वॉटर पोजिटिविटी, वर्कप्लेस हेतु सभी कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता, लैंगिक समानता, विविधता और समावेशिता को बढावा, कॉर्पोरेट प्रशासन के वैश्विक व्यापार मानकों का पालन करना इस मिषन के उद्धेष्य है।

वेदांता सस्टेनेबल प्रेक्टिस में अग्रणी रहा है एवं पर्यावरण और समुदायों की सुरक्षा के लिए नई तकनीकों का लाभ उठा रहा है। जीरो हार्म, जीरो वेस्ट, जीरो डिस्चार्ज के सिद्धांत द्वारा निर्देशित, पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) प्रथाएं वेदांता के संचालन के केंद्र में हैं जो सतत और जिम्मेदार विकास प्रदान करने पर केंद्रित हैं जो कि सभी हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like