GMCH STORIES

सखी उत्पादन केन्द्र आजोलिया का खेडा में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

( Read 12466 Times)

25 Oct 19
Share |
Print This Page
सखी उत्पादन केन्द्र आजोलिया का खेडा में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

सुरक्षा सर्वत्र प्रत्येक के लिए ग्रामीण समुदाय में इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने के उद्धेष्य से हिन्दुस्तान जिंक द्वारा निकटवर्ती पंचायत आजोलिया का खेडा  में सखी उत्पादन केन्द्र पर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सखी उत्पादन केन्द्र पर हिन्दुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सिलाई प्रशिक्षण के बाद सखी महिलाएं कपडे के बेग, स्कूल युनिफार्म, सलवार सूट जैसे उपयोगी उत्पाद बना रही है। उनके कार्यस्थल को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाने के लिए जिंक की सुरक्षा अधिकारी उशा शर्मा एवं जिंक की फायर टीम के शशांक अग्रवाल ने सडक सुरक्षा, इलेक्ट्रीकल सेफ्टी, हाउस कीपिंग, घरेलु एलपीजी गैस सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने संबंधी व्यवाहारिक तरीकों की जानकारी सखी महिलाओं को दी। अग्निशमन संबंधी सजीव प्रदर्शन किया।  सभी उपस्थ्ति महिलाओं से आव्हान किया कि वे दुपहिया वाहनों पर बैठने के दौरान हमेशा क्रेश हेलमेट पहने एवं अपने परिवार के पुरूश सदस्यों को भी इस हेतु प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में केन्द्र पर कार्यरत महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक सीएसआर अरूणा चीता एवं स्वेतलाना साहु उपस्थित थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like