GMCH STORIES

कोरोना वायरस के खिलाफ प्रषासन की जंग में हिन्दुस्तान जिंक तत्पर

( Read 44609 Times)

27 Mar 20
Share |
Print This Page
कोरोना वायरस के खिलाफ प्रषासन की जंग में हिन्दुस्तान जिंक तत्पर

कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए जिम्मेदार उद्योग की भूमिका निभाते हुए हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की ओर से चित्तौडगढ षहर सहित आसपास के गांव में हाइपोक्लोराइट के छिडकाव, के लिए सहयोग किया जा रहा है। विगत ५ दिनों से लगातार छिडकाव के माध्यम से षहर में फोगर टैंकर के माध्यम से सोडियम हाईपोक्लोराईट के मिस्ट स्प्रे से संक्रमण मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही वायरस से बचाव संबंधित सही जानकारी भी अलग-अलग माध्यम से दी जा रही है। ग्रामीणों को अनावष्यक बाहर निकलने से रोकने की समझाइष की जा रही है। करीब ८००० मास्क का वितरण आसपास के १० ग्राम पंचायत एवं प्रषासन में किया जा चुका है जिससे इस संक्रमण से बचाव हो सके साथ ही सैनिटाइजर भी वितरित किया जा रहा है। स्माइल ऑन व्हील्स के माध्यम से लोगों को हाथ साफ रखने के साथ ही उन्हें हाथों को मुंह, आंख, नाक, कान से नहीं छूने के लिए भी जानकारी दी जा रही है। इसी पहल में विशेष तौर पर ऐसे व्यक्ति जिनका आय का स्रोत बिल्कुल बाधित हो चुका है तथा वह अत्यंत ही गरीब हैं उन्हें प्रषासन की मदद से सुखी खाद्य राशन सामग्री जिसमें आटा, दाल, चावल, मसाला, नमक, तेल, मसाले, आलू एवं प्याज के करीब ४००० पैकेट वितरित किए जाएग जिससे करीब १० से १५ दिनो तक भोजन की व्यवस्था हो सकेगी। जिससे जरूरत मंद को इस मुश्किल घडी में राहत मिल सके। हिंदुस्तान जिंक सीएसआर विभाग आसपास के क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहा है एवं इस संकट की घडी में भी हिंदुस्तान जिंक ग्रामीणों के साथ है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like