उदयपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की शाखा तहसील मावली के गांव घासा में भी शुरु की जा रही है। शुक्रवार को घासा में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई तैयारियों की समीक्षा की गई।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी प्रशिक्षण का लाभ देने के लिए घासा, मावली में 26 अक्टूबर को सेंन्टर की स्थापना करने का निर्णय लिया गया गया है। यहां बडी संख्या में महिलाओं ने प्रशिक्षण में रुचि दिखाई है, जिसको देखते हुए प्रारंभिक चरण में 100 से ज्यादा महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि संगठन के उदयपुर के अलावा जोधपुर, भीलवाडा व गोगुंदा में भी सेंटर चल रहे हैं। बैठक में स्थानीय कार्यकर्ता शांता खटीक, रेखा खटीक, सीमा खटीक, कोमल जैन, शकुंतला जैन व अनीता डांगी सहित अन्य उपस्थित थे। श्री बाबडी ने कहा कि आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में कई और सेंन्टर खोलने की योजना है।