उदयपुर। जिला वेटलिफ्टिंग संघ की ओर से आगामी 26 अक्टूबर, रविवार को जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से चेटक स्थित लवकुश इनडोर स्टेडियम में आरंभ होगी।
संघ के सचिव कमलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर तीनों वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में वेटलिफ्टिंग खेल को बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
अध्यक्ष राजकुमार खटवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को अपने जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। यह दस्तावेज आयु वर्ग के सत्यापन हेतु आवश्यक रहेगा।
खटवानी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति ने सभी तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं — जैसे वजन माप उपकरण, मेडिकल सहायता की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से जिले के युवा खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन का अवसर भी प्राप्त होगा।
जिला वेटलिफ्टिंग संघ ने उदयपुर जिले के सभी इच्छुक खिलाड़ियों से आग्रह किया है उस दिन भी सवेरे 9 बजे से 10 बजे तक ही वे आवेदन कर सकते हैं इसलिए वे समय पर स्थल पर पहुँचें और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ।