उदयपुर। लफ्जों की महफिल के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था लफ्जों की महफिल एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” के काव्य संग्रह ‘भीगा आँगन’ तथा हिंदी त्रैमासिक पत्रिका ‘नवरंग’ का लोकार्पण एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ।
यह गरिमामयी आयोजन अशोका ग्रीन बैंक्वेट हॉल में हुआ, जिसमें पंजाब के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाबचंद जी कटारिया, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलगुरु कर्नल डॉ. एस.एस. सारंगदेवत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एवं युवा समाजसेवी मुकेश माधवानी ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर शहर के अनेक साहित्यकार, कवि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे जिनमें पुष्कर गुप्तेश्वर, बालकृष्ण त्रिपाठी, प्रकाश तातेड, अशोक जैन ‘मंथन’, विनोद उपाध्याय, डॉ. शाहिद इकबाल शेख, अकबर खान ‘शाद’, शकुंतला सोनी, सकीना आलम शाह, अजीत सिंह खींची, नूतन बेदी, संजय गुप्ता ‘देवेश’, महेश बागरवाल, शकील अलाउद्दीन, दिलीप पुर्बिया, सुभाष अग्रवाल, राजकुमार बाफना, राजेश मेहता, डॉ. शीतल श्रीमाली, मुकेश शर्मा, सपना जैन शाह, प्रो. विमल शर्मा, प्रिया सुमित कटारिया, शाहिद हुसैन ‘शैदा’, कैप्टन विक्रांत शाकद्वीपीय, डॉ. रेखा शर्मा, यशोदा शाकद्वीपीय, आशा पांडे ओझा, श्याम मठपाल, डॉ. चंद्रकांता बंसल, डॉ. विजय विप्लवी, मनोहर चैधरी, डॉ. निर्मल गर्ग, तथा सारा आलमशाह सहित अनेक साहित्यप्रेमियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अमृता बोकडिया द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया गया।