GMCH STORIES

वात्सल्य सेवा समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने घोषित की कार्यकारिणी

( Read 2264 Times)

18 Oct 25
Share |
Print This Page

वात्सल्य सेवा समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने घोषित की कार्यकारिणी

उदयपुर। सन 2018 में पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा उदयपुर में गठित वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है जो दीदी मां के विभिन्न प्रकल्पों को संचालित करेगी।
अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि समिति में मुख्य संरक्षक दिनेश भट्ट, धीरेंद्र सचान एवं पारस सिंघवी को नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल एवं किरण नागोरी तथा महामंत्री सुनील व्यास होंगे। सह महामंत्री गोपाल कनेरिया, राकेश मूंदड़ा रहेंगे तथा कोषाध्यक्ष सीपी बंसल रहेंगे। संरक्षक के रूप में पवन शर्मा, गुणवेंद्र सिंह मेड़तिया, के के गुप्ता, परमेश्वर अग्रवाल, विष्णु सुहालका, शशि खेतान, मानक अग्रवाल, सुरेश मित्तल नटवर खेतान, धारेंद्र सालगिया एवं राधेश्याम सोनी रहेंगे। उपाध्यक्ष बृजलाल सोनी, डॉ जिनेंद्र शास्त्री, ओम प्रकाश खोखावत, हरीश चावला, माधव कलाल महेश भावसार, एचपी जिंदल पीएस पटेल, गोपाल सालवी रहेंगे। संगठन मंत्री हेमंत सिसोदिया, रविंद्र अग्रवाल रहेंगे। सह संगठन मंत्री संदीप गोयल संतोष भटनागर, कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र अग्रवाल, सह कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता पूनम घारू ,प्रचार प्रसार मंत्री मगन जोशी ,सह प्रचार प्रचार मंत्री सुरेश अग्रवाल, सदस्यता अभियान प्रभारी ओम अग्रवाल पीएनबी बैंक ठाकुरदास वैष्णव, सहयोग निधि प्रमुख सुशील मेड़तिया रमेश तायलिया, गौ सेवा प्रमुख जगदीप मंगल रहेंगे। कार्यकारिणी सदस्य में कार्तिकेय नागर, मुकेश पवार, अशोक अग्रवाल, सुहास अग्रवाल, सुशील कागजी, अशोक मेहता, विमल अग्रवाल, मनोज जोशी, अशोक गुप्ता, दीपेश मित्तल, सुरेश विजयवर्गीय, भूपेंद्र शर्मा, गिरिराज भावसार, गिरीश शर्मा, लज्जा शंकर नागदा ,रामलाल मेघवाल शैलेंद्र सिंह चौहान, भरत शर्मा, कमलेश शर्मा ,नरेश प्रजापत, यशवंत पालीवाल, भगवती लाल अग्रवाल ,प्रेम औदित्य, विक्रम मेनारिया, नंदलाल अग्रवाल एवं श्री रतन मोहता रहेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like