उदयपुर : भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के उदयपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधिमंडल द्वारा डबोक हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया।
भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत में बताया कि स्वागत के दौरान भाजपा जिलाअध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ महामंत्री देवीलाल सालवी डॉ पंकज बोराणा डॉ अलका मूंदडा जिला मंत्री तुषार मेहता तथा आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ऊपरणा कर पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों नेताओं का अभिनंदन किया तथा उदयपुर प्रवास के लिए शुभकामनाएँ दीं।