उदयपुर। आरके मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी एवं विवा कंपोजिट पैनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित मेवाड़ के सितारे अवॉर्ड शो का आयोजन उदयपुर के होटल पंडोरा ग्रैंड में आयोजित हुआ। जिसमें मेवाड़ एवं वागड़ से 51 हस्तियों को अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो की खास बात यह रही कि इस शो के लिए युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह था।
मंत्री राजस्थान सरकार गौतम दक, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ उदयपुर, मंत्रराज पालीवाल वाइस चेयरमैन मिराज ग्रुप, अशोक कुमार ध्यानचंद अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, विधायक उदयपुर तारा चंद जैन, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने 51 मेवाड़ की हस्तियों को सम्मानित किया। अवार्ड शो में कई नामचीन बड़ी हस्तियां एक ही मंच पर एक साथ नजर आई।
आयोजक रोहित कोठारी ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं गणेश वंदना से हुई। इसके बाद कार्यक्रम में पधारे समारोह मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री राजस्थान सरकार गौतम दक, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ उदयपुर, समारोह विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्रराज पालीवाल वाइस चेयरमैन ऑफ मिराज ग्रुप, एवं अशोक कुमार ध्यानचंद मेजर ध्यानचंद के पुत्र एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, विधायक तारा चंद जैन, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत एवं कई प्रतिष्ठित हस्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन मेवाड़ी अंदाज में किया। इसके बाद कार्यक्रम में आये अतिथियों ने 51 हस्तियों को सम्मानित किया। इसमें अतिथि एवं अवॉर्डी के रूप में कुछ नाम हिमांशु सिंह राजावत पुलिस ऑफिसर एवं सोशल एक्टिविस्ट, अशोक मेनारिया इंडियन टीम क्रिकेटर, नमन पचैरी यग बिजनेस मेन एवं इन्फ्लूसर, विक्रम आदित्य चैंफला इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी, कुलदीप सिंह राव टेनिस बॉल इंडियन टीम खिलाड़ी, एवं कई बड़े अवॉर्डी को सम्मान मिला।
कार्यक्रम में इसके अलावा फतह लाल कोठारी, होटल मालिक संजय भंडारी, निहित, समुंदर, परी श्रीवास्तव एवं कई समाज से एवं कही बड़ी हस्तियां शामिल थी। पहली बार हुआ जब एक मंच पर मेवाड़ वागड़ से 51 बड़ी हस्तियां एक साथ प्रोग्राम में शामिल हुई। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इस अवॉर्ड शो के लिए कई लोगों फतहलाल कोठारी, नितिन जैन, संजय भंडारी, मोना जैन, संजीव, लक्षिका लोकेंद्र, नमन, सुप्रीत, राज, आदि का सहयोग रहा।