उदयपुर। रोटरी क्लब उद्यम द्वारा अपनी मुहिम गांवो मंे चलाये जा रहे रफ्तार पकड़ता हर घर दीवाली अभियान के तहत क्लब की ओर से 13 परिवारों के घर सोलर से रोशन किये गये।
क्लब अध्यक्ष वैभव शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा चलाये जा रहे अक्षय उर्जा प्रोजेक्ट पिछले दो वर्षों से ग्रामीण परिवारों तक उजाला पहुँचाने की दिशा में कार्यरत है। इसी क्रम में रफ्तार पकड़ता हर घर दीवाली अभियान के तहत इस दिवाली से पहले शेष 13 परिवारों को सोलर लाइट वितरित की जा रही हैं, ताकि हर घर उजाले की ओर बढ़े।
क्लब की सचिव जुली मरमत एवं देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि इस अवसर पर सरकारी अध्यापिका लावण्या शर्मा ने पाँच परिवारों को सोलर ट्यूबलाइट प्रदान कर उजाला फैलाने की पहल की।
रेजीडेंसी स्कूल, उदयपुर की सुश्री लावण्या शर्मा, अक्षय ऊर्जा परियोजना’ के लिए 17,500 रूपयें के लिये योगदान दिया। इससे पांच परिवारों को सौर ऊर्जा मिल रही है।