उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान, उदयपुर संभाग की ओर से रावजी का हाटा स्थित नवनिर्मित राजपूत भवन में प्रथम सामूहिक करवा चैथ उद्यापन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की परंपरा और एकता का संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में 11 जोड़ों ने सामूहिक रूप से करवा चैथ का व्रत रखते हुए पूजा-अर्चना की और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने।
समाजजनों ने बताया कि नव निर्मित राजपूत भवन में यह संस्थान का पहला बड़ा कार्यक्रम था, जिसने पूरे समाज में उत्साह और गौरव की भावना भर दी। इस मौके पर दलपत सिंह चैहान ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम से समाज में एकता और अखंडता की भावना को सुदृढ़ करते हैं तथा नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं।
संस्थान के अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के तानाबाना और सामाजिक समरसता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
संस्थान के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर 600 से अधिक समाजजन उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि राजपूत महासभा संस्थान भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता रहेगा।
इस मौके पर भगवत सिंह कृष्णावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयसिंह पंवार, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह सिसोदिया, मनोहर सिंह झाला, सुरेन्द्र खींची समेत कार्यकारणी मौजूद रहे।