उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया की सामाजिक पहल के तहत उदयपुर राउण्ड टेबल 253 की ओर से नला फला स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में छह नई कक्षाओं के निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एरिया प्रोजेक्ट कन्वीनर्स मनन मंडावत एवं वरुण मालू रहे, जिन्होंने विद्यालय विकास के इस महत्वपूर्ण प्रकल्प की नींव रखी। इस अवसर पर टेबल चेयरमैन कुणाल बागरेचा सहित अनिश चैधरी, तिलक कटारिया, मनन नाहर, प्रतुल देवपुरा एवं नरेन तेजवानी उपस्थित रहे।
राउंड टेबल उदयपुर पूर्व में भी इस विद्यालय में कक्षाओं का निर्माण कर चुका है, जिनसे आज अनेक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। नई छह कक्षाओं के निर्माण से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षण वातावरण एवं अधिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी। राउंड टेबल इंडिया का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास कर ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।