उदयपुर, भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा बुधवार को उदयपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तपोषित करने वाली बैंक शाखाओं के अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्धघाटन भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के उपमहाप्रबंधक विकास अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर से सहायक महाप्रबंधक वीरेन्द्र चारण, प्रबन्धक गौरव सोमनाथ धूत, भारतीय स्टेट बैंक से उप महाप्रबन्धक शशीनाथ मिश्रा, राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के.के. गुप्ता एवं जिले के अग्रणी जिला प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई से डील करने वाले बैंक अधिकारियों में एमएसएमई को वित्तपोषित करने से संबंधित विभिन्न दिशानिर्देशों को लेकर जागरूकता पैदा करना हैं
कार्यशाला में बांसवाडा, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ राजसमन्द, सलूम्बर एवं उदयपुर जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के एमएसएमई से डीले करने वाले लगभग 70 बैंकर्स ने सहभागिता की। इस दौरान एमएसएमई पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश, भारत सरकार द्वारा हाल ही में की गई पहल, अकाउंट एग्रीगेटर, एसआईडीबीआई द्वारा सीजीटीएमएसई, सीआईबीआईएल के प्रतिनिधि द्वारा क्रेडिट रेटिंग, इनवोईसमार्ट के प्रतिनिधि द्वारा टीआरईडीएस एवं बीओबी जयपुर के प्रतिनिधि द्वारा एनपीए प्रबंधन आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए गए।