उदयपुर, मावली उपखण्ड की ग्राम पंचायत फलीचड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर एक पट्टाविहीन परिवार के लिए उम्मीद बनकर आया। गांव के लादू मगना भील के पास पूर्व में आबादी क्षेत्र में स्थित अपने निवासरत मकान का पट्टा नहीं था। शिविर में पंचायतीराज विभाग की आवासिय भूमि पट्टा योजना के तहत पट्टा संबंधित कार्य को प्राथमिकता देकर मकान का पट्टा जारी किया गया। इससे लाभार्थी के स्वामित्व और ऋण संबंधित कार्य आसानी से हो सके। पट्टा मिलते ही लाभार्थी लादू भील और उनके परिवार सदस्यों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। लाभार्थी लादू भील ने अधिकारीयों एवं सरकार का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे शिविर में गरीबों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।