उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 की ओर से फिल्ड क्लब में कल से दो दिवसीय द्वितीय मेगा ऑटो एक्स्पो प्रारम्भ होगा। का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। एक्सपो के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता होंगे।
चेयरमैन विशाल शाह ने बताया कि इस आयोजन में देश के नामचीन टू व्हीलर,फॉर व्हीलर एवं इलेक्ट्रिक कम्पनियां भाग ले रही है। एक्स्पो प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। इस मेगा ऑटो एक्स्पो में अभी देश के नामचीन बीस ओटोमोबाईल ब्राण्ड जुड़ चुके हैं जिनमें मर्सीडीज,टोयोटा,महिन्द्रा, टू व्हीलर जावा, होण्डा,सुजूकी जैसे कार और टू व्हीलर के ब्राण्ड शामिल हैं। इसके साथ ही यहां पर कई विन्टेज कारें और नये पुराने ब्राण्ड भी देखने को मिलेंगे। इस मेगा ऑटो एक्स्पो से जो भी आय होगी उसे राजकीय स्कूलों में कक्षा-कक्षों के निर्माण में लगाया जाएगा।
वाइस चेयरमैन मोहित सिंघवी ने बताया कि इस ओटो एक्सपो में ग्राहकों के लिये कम्पनियों की ओर विशेष ऑफर दिये जायेंगे। जो डीलर द्वरा शोरूम पर दिये जाने वाले सामन्य ऑफर के अतिरिक्त होंगे। प्रथम ओटो एक्सपो में जनता से मिले सकारात्मक रूझान को देखते हुए इस बार भी कम्पनियां अपने स्तर पर काफी वृह्द स्तर पर तैयारियां कर रही है। यह एक्सपो ग्राहकों व ओटोमोबाईल कम्पनियों के लिये दीपावली से पूर्व दीपावली त्यौहार साबित होगा।
उन्होंने बताया कि एक्सपो में आने वाले हर प्रतिभागी के लिये निःशुल्क हेल्थ चेकअप होगा एवं उनके लिये लक्की ड्रा का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें उन्हें आकर्षक पुरूस्कार दिये जायेंगे। प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क रहेगा।
इस एक्सपो से प्राप्त होने वाली आय से जरूरतमंद राजकीय विद्यालय में कक्षाकक्षों का निर्माण कराया जायेगा जो राउण्ड टेबल इण्डिया का पूरे देश में मुख्य समाज सेवा कार्य यही है।
उन्होंने कहा कि राउण्ड टेबल इण्डिया के इस प्रोजेक्ट के तहत दो कक्षा-कक्षों का निर्माण रोजाना होता है। अब तक राउण्ड इण्डिया देशभर में कक्षा-कक्षों के निर्माण पर करोड़ों रूपये खर्च कर चुका है। उदयपुर में अभी उनके दो प्रोजेक्ट चल रहे हैं। एक प्रोजेक्ट बलीचा में चल रहा है। अब तक राउण्ड टेबल इण्डिया की ओर से शहर विभिन्न सरकारी स्कूलों में 160 कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया जा चुका है। अब नये प्रोजेक्ट के लिए फण्ड एकत्रित करने के लिए इस मेगा एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इससे जो भी आय होगी वह अगले प्रोजेक्ट में होने वाले कक्षा-कक्षों के निर्माण में काम में ली जाएगी। इस आयोजन में उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल के सभी सदस्य तन-मन से जुड़ कर इसे सफल बनानें में रात दिन मेहनत कर रहे है। इस अवसर पर सिमरनजीतसिंह,दीपक जोधावत,सन्नी मोदी,शशांक सिंघवी,मनन माण्डावत व असीम बोलिया का विशेष सहयोग देखने को मिल रहा है।