भाजपा सहकारिता बैठक
पटेल सर्कल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ.सीमा चंपावत ने जानकारी दी कि कार्यक्रम भाजपा सहकारिता सम्मेलन में “सहकार से समृद्धि” का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की। मुख्य वक्ता प्रमोद सामर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक थे वही मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर विधायक ताराचंद जैन जिला उपाध्यक्ष देवनारायण था भूमि विकास बैंक संस्था के अध्यक्ष रेवाशंकर गायरी मौजूद थे।
मुख्य वक्ता प्रदेश सहकारिता संयोजक प्रमोद सामर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता भारतीय संस्कृति का मूल भाव है, जो सबका साथ,सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सहकारी आंदोलन मानवीय मूल्यों, आत्मनिर्भरता और पारदर्शिता पर टिका है,लेकिन वर्तमान में इसमें परिवारवाद,भ्रष्टाचार और सीमित सदस्यता जैसी चुनौतियाँ हमारे सामने हैं।
हर घर से सदस्यता बढ़ाकर ‘सहकार से समृद्धि’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाना आवश्यक है। सहकार आंदोलन को सफल बनाने के लिए जागरूकता,सहभागिता और प्रशिक्षण आवश्यक हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश में लाई गई नई सहकारी नीति ने सहकारिता में एक नया युग प्रारंभ किया है। खादी आंदोलन ने स्वदेशी, स्वावलंबन और श्रम के महत्व को पुनः स्थापित किया है। “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में खादी एवं सहकारिता दोनों ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं।
जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने स्वागत करते हुऐ कहा कि आगामी 15 अक्टूबर तक सभी सहकारी संस्थाओं में आमजन के साथ हमें अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करनी होगी, सहकारिता के माध्यम से ही आमजन को सरकार की नवीन योजनों से जोड़ा जा सकता है तथा विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का जन्मदिन है उसे जिला पदाधिकारी सभी मंडलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मनाया जाएगा। साथ 14 अक्टूबर को “मन की बात” के संबंध में प्रदेश से आ रहे वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित होगी। इसी के साथ ही आगामी दिनों में विकसित भारत संकल्प अभियान को लेकर विधानसभा सम्मेलन,युवा सम्मेलन और महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताराचंद जैन ने कहा कि सहकारिता परस्पर सहयोग की भावना को मजबूत करती है और यह देश की समृद्धि का महत्वपूर्ण घटक है।
शहर जिला उपाध्यक्ष देवनारायण धाबाई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ कहा कि सहकारिता भारतीय संस्कृति के मूल में निहित है, जो समाज को एक सूत्र में बाँधती है।
बैठक के प्रारंभ में जिला महामंत्री डॉ पंकज बोराणा ने ने संगठन का गीत गा कर बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ.पंकज बोराणा,जिला उपाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, देवनारायण धाबाई, करणसिंह शक्तावत,जगदीश शर्मा, दिग्विजय श्रीमाली,जिला मंत्री प्रकाश अग्रवाल,खुशबू मालवीय, प्रकाश नागदा, बडगांव प्रधान प्रतिभा नागदा,सभी मण्डल अध्यक्ष मंडल महामंत्री सहित जिला पदाधिकारी सभी मोर्चा जिला अध्यक्ष महामंत्री तथा सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,जिला प्रवक्ता दूदाराम डांगी,ओम पारिख,अशोक नागदा,पूर्व पार्षद एवं जिला प्रकोष्ठ संयोजक मनोहर चौधरी सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री देवीलाल सालवी ने किया।