उदयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को समाज कल्याण सप्ताह के समापन के अवसर पर दिव्यांग कल्याण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति. जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा, विशिष्ठ अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज परमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश भटनागर संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा की गई। कार्यक्रम के आरम्भ में गिरीश भटनागर द्वारा सभी का स्वागत किया एवं सप्ताह की दिवसवार गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव द्वारा संस्था द्वारा किये गये अब तक के कार्यो का विवरण बताया गया।
मुख्य अतिथि कुलदीप शर्मा द्वारा दिव्यांगजन के विधिक हक एवं देय सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांगजन को कल्याणकारी राज्य की अवधारणा समझाते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने को प्रोत्साहित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज परमार द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विशेष योग्यजन विवाह योजना, विशेष योग्यजन ऋण योजना के संबंध में विशेष रूप से जानकारी देकर पात्र जनों को लाभ लेने की प्रक्रिया बतायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा चयनित दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, केलीपर्स एवं वॉकर लर्निंग किट, हियरिंग एड जैसे सहायक अंग उपकरण वितरीत किये गये। धन्यवाद वंदना शर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में संतोष मेनारिया, महिम एवं उमेश का सहयोग सराहनीय रहा। इससे पूर्व संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर द्वारा नारायण सेवा संस्थान परिसर बड़ी में संचालित विशेष विद्यालय का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।