69वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता छात्र-छात्रा (17 एवं 19 वर्ष) का उद्घाटन एल.सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेड़ता, उदयपुर की मेजबानी में हुआ। प्रतियोगिता में 41 जिलों के 1100 से अधिक छात्र-छात्राएँ भाग भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने किया।
उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक लोकेश भारती, उदयपुर राइफल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह शक्तावत, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंग देवोत, समाजसेवी अरविंद सिंह झगड़ावत एवं जनजातीय के पी.ए. रमेश जी खराड़ी उपस्थित थे। एल सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सुरेंद्र मालवी ने बताया कि आरबीएसई के विद्यार्थियों को भी सीबीएसई के विद्यार्थियों की तरह आरबीएसई एवं सीबीएसई दोनों की ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलना चाहिए ऐसी उन्होंने राज्य सरकार से माँग की । जिला शिक्षा अधिकारी ( मुख्यालय) माध्यमिक लोकेश भारती ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ लक्ष्य भेदन हेतु प्रेरित किया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने राज्य से पधारे सभी प्रतिभागियों का महाराणा प्रताप की धरा पर सम्मान एवं सत्कार करते हुए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मेवाड़ हमेशा ही अतिथि सत्कार में सबसे आगे रहा है। उक्त प्रतियोगिता में बीकानेर से पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार नागदा एवं स्थानीय पर्यवेक्षक भीमराज मीणा उपस्थित थे। सभी प्रतियोगिताएँ 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक महाराणा प्रताप खेल गाँव की शूटिंग रेंज में आयोजित होगी।