उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ‘‘स्वच्छोत्सव’’ मनाने के क्रम में गुरूवार को पर्यटक स्थल शिल्पग्राम में स्वच्छता का संदेश देने हेतु शिल्पग्राम एवं उसके आसपास सड़कों की साफ - सफाई की गई। इसमें बड़ी संख्या में कलाकार, शिल्पकार, पर्यटक एवं केन्द्र के कर्मचारियों ने भाग लिया। यह जानकारी पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने देते हुए बताया कि पर्यटक स्थल शिल्पग्राम तथा उसके आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई एक दिन एक घंटा अभियान के तहत की गई तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही एक दिन पूर्व विश्वविख्यात पर्यटक स्थल गणगौर घाट की साफ-सफाई की गई। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया एवं गणगौर घाट को सुंदर बनाने में सहयोग किया।